---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, October 3, 2025

महात्मा गांधी के सत्य अहिंसा एवं लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान जय किसान नारे करेंगें चरितार्थ: जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल


जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसियों ने धर्मसभा का आयोजन कर मनाई गांधी और शास्त्री जयंती

शिवपुरी-जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी के तत्वाधान एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में 2 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे गांधी आश्रम शिवपुरी पर, सर्वप्रथम गांधीजी एवं शास्त्री जी के छायाचित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात सर्व धर्म सभा का आयोजन कर संपूर्ण जिले में सर्वधर्म सद्भाव का संदेश दिया गया। इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा गांधी एवं शास्त्री के जीवन चरित्र प्रकाश डाला गया। 

यहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए दोहराया कि हम अहिंसा वादी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य अहिंसा एवं स्वच्छता के रास्ते पर चलकर एवं लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान जय किसान नारे को चरितार्थ करेंगें। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रतिवर्ष महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के बताए गए रास्ते पर चलने का काम  किया जाता है जिसमें सर्व धर्म सभा का आयोजन करना, विभिन्न वार्डों में जाकर साफ सफाई कर वार्ड को स्वच्छ बनाना, स्वदेशी को बढ़ावा देने वाले संदेश को जन-जन तक पहुंचाना, गरीब बस्तियों में जाकर फल किताबें दवाइयां एवं भोजन वितरित करना, रक्तदान करना, गांधी एवं शास्त्री के जीवन चरित्र को, चलचित्रों नुक्कड़ सभाओं एवं नाट्य मंचन द्वारा जन-जन तक पहुंचाना, स्कूल एवं कॉलेज में छात्रों के बीच जाकर गांधी एवं शास्त्री के विचारों को पहुंचाना, अनुसूचित जाति जनजातीय बस्तियों में जाकर उनके सर्वांगीण विकास एवं उत्थान का कार्य करना आदि शामिल है। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा, पूर्व विधायक गणेश गौतम, चंद्रकांत मामा, किशन सिंह तोमर, ओम प्रकाश शर्मा, एपीएस चौहान, रामकुमार यादव, नरेंद्र मिश्रा, साहब सिंह कुशवाहा, राजू गुर्जर,राकेश, राजीव पांडे,लक्ष्येंद्र शर्मा, पवन शर्मा, सूरज अवस्थी, शशि शर्मा, शिल्पी राठौर, रूपाली खंडेलवाल, राजकुमारी जाटव, लक्ष्मी रावत, कल्पना सुनोरिया, हरीश खटीक, शांतनु कुशवाह, वीरेंद्र खटीक, हाफिजुर रहमान, सोनू शर्मा, कमल सिंह कुशवाह, आफाक अंसारी,संजय गुप्ता, ललित सेन, दिनेश वशिष्ठ, महेश शर्मा, के के शिवहरे, ब्रज गौतम, भूपेंद्र सिकरवार एवं अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कर्मठ कांग्रेसियों का किया स्वागत सम्मान


कांग्रेस पार्टी को संगठनात्मक रूप से शसक्त बनाने का संदेशदेते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के इस आयोजन में कर्मठ कांग्रेसियों का स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे और परिहार समाज के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में संरक्षक डॉ परमानंद परिहार का शाल श्रीफल ओढ़कर स्वागत सम्मान किया और बताया कि किस प्रकार से कांग्रेस पार्टी में रहकर डॉ परिहार ने समाज सेवा के साथ साथ कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया और हरेक चुनाव में बढ़ चढ़कर योगदान दिया ताकि ऐसे कांग्रेसियों से पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी सीख ग्रहण करे कि   राष्ट्र सेवा के लिए राजनीतिक रूप से भागीदारी निभाते हुए कांग्रेस संगठन से जुड़कर पार्टी के लिए पार्टी अनुशासन अनुरूप कार्य किया जाए। इस अवसर पर समस्त कांग्रेस जनो ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के इस कार्य की प्रशंशा की और सभी ने गांधी व शास्त्री के जयघोष लगाए।

No comments: