---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, October 3, 2025

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनपुरा में आयोजित हुआ विशेष स्वास्थ्य शिविर


46 गर्भवती, 102 क्षय रोगी व 122 एनसीडी से ग्रसित रोगियों का हुआ परीक्षण

पिछोर- स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनपुरा में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 332 रोगियों ने परीक्षण कराकर उपचार प्राप्त किया। शिविर का शुभारंभ जन प्रतिनिधियों द्वारा किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेस को जारी जानकारी में बताया कि स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आज अभियान के अंतिम दिवस 02 अक्टूबर 2025 को पिछोर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनपुरा में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि रमेश लोधी, जनपद सदस्य जगदीश कलावत द्वारा किया गया। 

शिविर को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत क्षेत्र की आम महिलाओं को मिली स्वास्थ्य सुविधाओं की खासी प्रशंसा की। इसके लिए ब्लॉक के अधिकारी, कर्मचारियों सहित जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों का आमजन की ओर से आभार व्यक्त किया। शुभारंभ कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।  शिविर में 46 गर्भवती, 102 क्षय रोगी व 122 एनसीडी रोगियों का उपचार मेडिकल कॉलेज शिवपुरी से पहुंचे विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने किया। शिविर में 212 हितग्राहियों के एचवी टेस्ट किए गए।

No comments: