तहसील में पदस्थ बड़े बाबू राकेश शर्मा हुए सेवानिवृत्त, विभाग ने दी भावभीनी विदाईशिवपुरी। एबी रोड़ ग्राम कठमई स्थित नई तहसील शिवपुरी में पदस्थ रहे राकेश शर्मा बड़े बाबू 30 सितम्बर को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवा काल के 41 बर्ष पूरे होने पर सेवा निवृति पत्र प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनंद सिंह राजावत एसडीएम शिवपुरी, एवं शिवम उपाध्याय नायव तहसीलदार, अनिल धाकड़ नायव तहसीलदार, नितेश मिश्रा,गौरब कुलश्रेष्ठ,एवं स्टाफ के कर्मचारी गण उपस्थित थे। इस अवसर पर आनंद सिंह राजावत एसडीएम शिवपुरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांच का दर्पण है और बेदाग छवि वाले कर्तव्य निष्ठ कर्मचारी होते है, ऐसे ही राकेश शर्मा है जो सीधे सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं ऑफिस समय से 15 मिनट पहले आते हैं पूरे समय कार्यालय में उपस्थित रहते हैं आवक जावक का काम अभी एक साल से देख रहें हैं कभी चपरासी की अनुपस्थिति में स्वयं डाक वितरण करते हैं अभिमान नाम की कोई चीज नहीं है, आज के समय में ईमानदार व्यक्ति मिलना मुश्किल है और समय का पाबंद होना असम्भव है सेवानिवृत्ति के बाद अब पूरा समय परिवार को दें, आपके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई। बड़े बाबू राकेश शर्मा ने भी अपने विचार साझा संक्षिप्त में किये और सभी के सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया।
तहसील में पदस्थ बड़े बाबू राकेश शर्मा हुए सेवानिवृत्त, विभाग ने दी भावभीनी विदाईशिवपुरी। एबी रोड़ ग्राम कठमई स्थित नई तहसील शिवपुरी में पदस्थ रहे राकेश शर्मा बड़े बाबू 30 सितम्बर को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवा काल के 41 बर्ष पूरे होने पर सेवा निवृति पत्र प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनंद सिंह राजावत एसडीएम शिवपुरी, एवं शिवम उपाध्याय नायव तहसीलदार, अनिल धाकड़ नायव तहसीलदार, नितेश मिश्रा,गौरब कुलश्रेष्ठ,एवं स्टाफ के कर्मचारी गण उपस्थित थे। इस अवसर पर आनंद सिंह राजावत एसडीएम शिवपुरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांच का दर्पण है और बेदाग छवि वाले कर्तव्य निष्ठ कर्मचारी होते है, ऐसे ही राकेश शर्मा है जो सीधे सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं ऑफिस समय से 15 मिनट पहले आते हैं पूरे समय कार्यालय में उपस्थित रहते हैं आवक जावक का काम अभी एक साल से देख रहें हैं कभी चपरासी की अनुपस्थिति में स्वयं डाक वितरण करते हैं अभिमान नाम की कोई चीज नहीं है, आज के समय में ईमानदार व्यक्ति मिलना मुश्किल है और समय का पाबंद होना असम्भव है सेवानिवृत्ति के बाद अब पूरा समय परिवार को दें, आपके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई। बड़े बाबू राकेश शर्मा ने भी अपने विचार साझा संक्षिप्त में किये और सभी के सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment