---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, October 6, 2025

थाना बदरवास पुलिस द्वारा चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार


चोरी की 11 मोटर साइकिल की बरामद

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में गुण्डा मादमाश, चोरों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने व जीरो टॉलरेंस अपनाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले तथा एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में बीती रात्रि थाना बदरवास पुलिस ने अपराध क्रमांक 88/25 धारा 331(4), 305 बीएनएस के आरोपी को मुखबिर की सूचना पर से ग्राम दीघोद गढ रोड के पास से आरोपी सुनील उर्फ सुन्ना पुत्र पप्पू आदिवासी उम्र 25 साल निवासी ग्राम बडेरा थाना कोलारस के कब्जे से अपराध मे चोरी गई एक जोडी चांदी की पायल कीमती 15 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त हीरो सुपर स्पेलण्डर काले रंग क्रमांक एमपी 33 जेडजी 6016 कीमती करीबन 60 हजार रूपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं अन्य चोरी के मशरूका के संबंध में पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि गुना शहर, अशोक नगर, शिवपुरी व कोलारस से अभी तक कुल 11 मोटरसाईकिल की चोरी कर छिपा कर रखना बताया जिन्हे आरोपी से विधिवत जप्त किया गया। इस कार्यवाही में निरी. विकास यादव, उनि नोवेल खेस, प्रआर जितेन्द्र करारे, आर. सदन सिंह भिलाला, आर चालक दीनू रघुवंशी, आर नीरज, सैनिक बेदप्रकाश थाना बदरवास जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है। 

No comments: