---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, October 17, 2025

मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक


बताया हृदय गति रुकने पर कैसे बचाएं जान

शिवपुरी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में श्रीमंत राजमाता विजया राजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय, चिकित्सालय शिवपुरी के अधिष्ठाता डॉक्टर डी.परमहंस के मार्गदर्शन में आज 17 अक्तूबर को कार्यक्रम के नोडल डॉक्टर अनंत राखोंडे, एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉक्टर शिल्पा अग्रवाल के नेतृत्व में सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल, एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम प्रतिभागियों को जीवनरक्षक तकनीक का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान (नुक्कड़ नाटक) का उद्देश्य युवाओं को आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान करने में सक्षम बनाना है।

चिकित्सालय अधीक्षक ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम 13 से 17 अक्टूबर तक मेडिकल कॉलेज में मनाया गया, जिसका उद्देश्य लोगों में सीपीआर के प्रति जागरूकता फैलाना। हमारे प्रशिक्षित कार्यक्रम के नोडल डॉक्टर अनंत राखोंडे, एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉक्टर शिल्पा अग्रवाल द्वारा पी जी डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, आउटसोर्स स्टाफ, एमबीबीएस छात्र-छात्राओं सहित अधिक से अधिक लोगों को इसका प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम के नोडल डॉक्टर अनंत राखोंडे नेकहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा अस्पताल पहुंचने से पहले सीपीआर देकर किसी का भी जीवन बचाने में सहायता की जा सकती है। कई बार बिजली का झटका लगने से सांस रुक जाती है। ऐसे में मरीज को अस्पताल पहुंचाने से पहले सीपीआर देकर उसकी जान बचा सकते हैं।

यदि कोई व्यक्ति डूब जाता है और उसे सांस नहीं आ रही है तो सीपीआर देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉक्टर शिल्पा अग्रवाल ने बताया कि नुक्क? नाटक के माध्यम से हमारे कॉलेज के छात्र-  छात्रओं ने सीपीआर देने की पूरी प्रक्रिया का प्रदर्शन भी कर यह बताने का प्रयास किया कि हृदय गति रुकने की स्थिति में घबराने के बजाय तुरंत मरीज को सीपीआर देना चाहिए, जिससे उसकी जान बचाई जा सके। डॉक्टर शिल्पा के द्वारा फास्ट फूड से परहेज करने तथा घर का बना पौष्टिक भोजन खाने की सलाह दी। कार्यक्रम में चिकित्सालय अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि, विभागाध्यक्ष डॉक्टर अनंत राखोंडे, विभागाध्यक्ष डॉक्टर शिल्पा अग्रवाल, डॉक्टर रमन ओहारी, सहा. पीआरओ राहुल अष्ठाना, आमजन सहित कॉलेज के समस्त वरिष्ठ सीनीयर, जूनियर डॉक्टर्स, पैरामेडिकल छात्र-छात्राऐं उपस्थित हुए।

No comments: