---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, January 21, 2026

प्रजापति समाज सेवा समिति के मथुरा प्रसाद प्रजापति बने जिलाध्यक्ष


शिवपुरी।
प्रजापति समाज सेवा समिति जिला शिवपुरी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन गत दिवस श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर परिसर में किया गया। बैठक में जिले की सभी तहसीलों से समाज के वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों एवं युवाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। समाजहित और संगठन की मजबूती को लेकर विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से मथुरा प्रसाद प्रजापति को प्रजापति समाज सेवा समिति जिला शिवपुरी का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

मथुरा प्रसाद प्रजापति के जिलाध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा होते ही समाज में खुशी की लहर दौड़ गई। उपस्थित समाजजनों ने तालियों की गूंज के साथ मथुरा प्रसाद प्रजापति का स्वागत किया और उनके नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास जताया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री प्रजापति ने समाजजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाज के उत्थान, एकता और युवा सशक्तिकरण के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य लोगों ने मथुरा प्रसाद प्रजापति को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। 

इनमें प्रमुख रूप से हरज्ञान प्रजापति, जगराम प्रजापति (सरपंच नरौआ), मनीष प्रजापति, रतनलाल प्रजापति, विजय भगत, सूरज प्रजापति, ईश्वरलाल प्रजापति, पातीराम प्रजापति (शिक्षक), भरत प्रजापति, श्रीरामदयाल प्रजापति, राजेन्द्र प्रजापति, किशोर प्रजापति, महेश प्रजापति, सोनपाल प्रजापति, करैरा से रामसेवक, कमलेश प्रजापति, कोलारस से डॉ.मनीष, सीताराम प्रजापति, बदरवास से दिलीप प्रजापति, पिछोर से अजरत मास्टर साबिह, हरिशण प्रजापति, खनियाधाना से नंदकिशोर, बामौर से आशाराम मास्टर, भौंती से धनीराम लाईनमैन, बैराढ़ से टुंडा प्रजापति, पोहरी से लखन प्रजापति, मनियर से कामेलिय, सूरज, नरेन्द्र, तानपुर से गणेश, लुधावली से काशीराम, पुरानी शिवपुरी से रामदयाल, कांकर वाले हरपाल प्रजापति, ठकुरपुरा से घासीराम, नौहरीकलां से लखन, संजय कॉलोनी से मोहन लाल, कमलागंज से लालाराम व गाजीगढ़ से दीनदयाल प्रजापति सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।

No comments: