---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, January 1, 2026

नशा मुक्ति के लिए जागरूकता और शिक्षा की आवश्यकता : थाना प्रभारी नम्रता भदौरिया




मां शारदा नशा मुक्ति केंद्र पर नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

शिवपुरी-मां शारदा नशा मुक्ति केंद्र पर नव वर्ष के रूप में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती नम्रता भदोरिया(थाना प्रभारी फिजिकल), विशिष्ट अतिथि तरुण अग्रवाल(नवदुर्गा समिति अध्यक्ष), श्रीमती आरती जैन( पत्रकार), डॉ.हरिओम श्रीवास्तव(नेत्र रोग विशेषज्ञ), सुनील कुशवाह (मीडिया प्रभारी), नितिन श्रीवास्तव की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में समस्त स्टाफ द्वारा हार पहना कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। स्वागत के बाद थाना प्रभारी फिजीकल नम्रता भदोरिया ने कहा कि नशा को एक गंभीर समस्या बताया जो व्यक्ति परिवार और समाज को बर्बाद कर देती है, नशे की लत से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य खराब होता है, नशा मुक्ति के लिए जागरूकता और शिक्षा की आवश्यकता है इसके लिए नशा मुक्त समाज बनाएं और खुशहाल जीवन बनाए। कार्यक्रम में उपस्थित स्टाफ श्रीमती ममता श्रीवास्तव, डॉ लीला मित्तल, अजय श्रीवास्तव, रफीक अहमद, हरीवल्लभ शर्मा, उमाचरण श्रीवास्तव, अमर सिंह, अशफाक खान, विवेक श्रीवास्तव, मुकुल कुशवाह, विवेक श्रीवास्तव, डॉ विजय शर्मा, विपिन अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थे।

No comments: