108 मात-पिता जोड़ों के पूजन उपरांत नरवर पसर देवी पर किया हनुमान चालीस का आयोजनशिवपुरी। समय-समय पर अनूठे कर के माध्यम से समाज और जन सेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही अंतर्राष्ट्रीय जानकी सेना संगठन द्वारा इस बार नव वर्ष का अनूठे अंदाज में स्वागत किया गया। यहां बी आर भवन पर सुबह 8 बजे से 108 माता-पिताओं का पूजन प्रारम्भ किया गया, इसके साथ ही आरती उपरांत प्रात: 10 बजे नरवर के लिए रवाना हुए जिसमें सैकड़ो की संख्या में जानकी सैनिक मौजूद रहे। नरवर में लोड़ी माता मंदिर से पदयात्रा प्रारंभ करके भगवान श्रीराम और माता जानकी के जयकारे लगाते हुए भारत माता की जय बोलते हुए किला गेट पर पहुंची, जहां पर पसर देवी के मंदिर पर सभी 500 से अधिक जानकी सैनिकों ने विश्व शांति की कामना के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। नरवर वासियों द्वारा जानकी सैनिकों का पदयात्रा के दौरान अनेकों जगह भव्य स्वागत भी किया गया था। इस दौरान नरवर इकाई अध्यक्ष श्रीमती पदमा माहेश्वरी, वरिष्ठ संरक्षक संदीप महेश्वरी, विधायक कैलाश कुशवाह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज महेश्वरी, संरक्षक राजेंद्र रावत, इकाई संरक्षक बंटी चौरसिया सहित इकाई सदस्य और नगर के वरिष्ठ जन उपस्थित रहें। नरवर इकाई की ओर से शाम को भोजन प्रसादी की व्यवस्था हनी गेस्ट हाउस कराई गई। नरवर कस्बे में जानकी सैनिकों की इस अनोखी पदयात्रा और विश्व शांति की कामना के साथ किए गए हनुमान चालीसा पाठ की चर्चा चारों ओर रही।
108 मात-पिता जोड़ों के पूजन उपरांत नरवर पसर देवी पर किया हनुमान चालीस का आयोजनशिवपुरी। समय-समय पर अनूठे कर के माध्यम से समाज और जन सेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही अंतर्राष्ट्रीय जानकी सेना संगठन द्वारा इस बार नव वर्ष का अनूठे अंदाज में स्वागत किया गया। यहां बी आर भवन पर सुबह 8 बजे से 108 माता-पिताओं का पूजन प्रारम्भ किया गया, इसके साथ ही आरती उपरांत प्रात: 10 बजे नरवर के लिए रवाना हुए जिसमें सैकड़ो की संख्या में जानकी सैनिक मौजूद रहे। नरवर में लोड़ी माता मंदिर से पदयात्रा प्रारंभ करके भगवान श्रीराम और माता जानकी के जयकारे लगाते हुए भारत माता की जय बोलते हुए किला गेट पर पहुंची, जहां पर पसर देवी के मंदिर पर सभी 500 से अधिक जानकी सैनिकों ने विश्व शांति की कामना के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। नरवर वासियों द्वारा जानकी सैनिकों का पदयात्रा के दौरान अनेकों जगह भव्य स्वागत भी किया गया था। इस दौरान नरवर इकाई अध्यक्ष श्रीमती पदमा माहेश्वरी, वरिष्ठ संरक्षक संदीप महेश्वरी, विधायक कैलाश कुशवाह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज महेश्वरी, संरक्षक राजेंद्र रावत, इकाई संरक्षक बंटी चौरसिया सहित इकाई सदस्य और नगर के वरिष्ठ जन उपस्थित रहें। नरवर इकाई की ओर से शाम को भोजन प्रसादी की व्यवस्था हनी गेस्ट हाउस कराई गई। नरवर कस्बे में जानकी सैनिकों की इस अनोखी पदयात्रा और विश्व शांति की कामना के साथ किए गए हनुमान चालीसा पाठ की चर्चा चारों ओर रही।



No comments:
Post a Comment