शिवपुरी/पिछोर-मध्य प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए आयोजित खेलो एम.पी. यूथ गेम्स 2025 में शिवपुरी के लाल ने अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। हायर सेकेंडरी स्कूल करारखेड़ा के प्रतिभावान छात्र मनु राजा परमार ने कुश्ती के अखाड़े में शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्वालियर संभाग के लिए स्वर्ण पदक जीतकर गांव करारखेडा का नाम रोशन किया है।मनु राजा परमार ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में अपनी तकनीक और दांव-पेंच से विरोधियों को पस्त कर दिया। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी के अनुसार, मनु की इस जीत ने उन्हें अब राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का टिकट दिला दिया है। संभाग स्तर पर स्वर्ण जीतने के बाद मनु राजा अब 28 से 31 जनवरी 2026 तक उज्जैन में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में ग्वालियर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। पूरे जिले को उम्मीद है कि मनु राज्य स्तर पर भी स्वर्ण जीतकर शिवपुरी और अपने गांव का गौरव बढ़ाएंगे।
करारखेड़ा हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य रमन कुमार पुरोहित ने मनु को बधाई देते हुए कहा कि खेलो एम.पी. यूथ गेम्स की खूबसूरती यही है कि इसमें स्कूल जाने वाले छात्रों के साथ-साथ गैर-अध्ययनरत युवा भी अपनी प्रतिभा दिखा पा रहे हैं। यह जज्बे और जूनून का महाकुंभ है। मनु की इस ऐतिहासिक सफलता पर खेल शिक्षक संतोष कुमार त्रिपाठी खलीफा बल्ली पहलवान, माता-पिता सोना राजे, इंद्रपाल सिंह परमार सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया है।

No comments:
Post a Comment