विधायक ने गांव-गांव जाकर किया खेतों का मुआयनाशिवपुरी। शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र पिछोर में रात्रि में हुई अचानक बारिश एवं ओलावृष्टि से गेहूं व सरसों की फसलों को भारी नुकसान को देखकर तथा किसान भाईयों की पीड़ा की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्वयं किसानों के खेतों पर जा पहुँचे और प्रभावित फसलों को मौके पर देखा। जहां उन्होंने,भौंती सहित आसपास के क्षेत्रों में खेतों में बिछी फसलें देखकर किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं और उन्हें भरोसा दिलाया कि किसान इस कठिन समय में अकेला नहीं है। हम सभी आप लोगों के साथ हैं
इस मौके पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों को विधायक ने तत्काल फसल क्षति का सर्वे कराने एवं वास्तविक नुकसान के आधार पर शीघ्र मुआवजा दिलाने के स्पष्ट निर्देश दिए। ताकि किसानों को समय पर राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि किसान की मेहनत का सम्मान हमारी पहली प्राथमिकता है।अन्नदाताओं के हक़ की लड़ाई मैंने हमेशा लड़ी है और हर स्तर पर लड़ी जाएगी। आप लोगों के हुये नुकसान का पूरा अधिकार दिलाया जाएगा। इस मौके पर पिछोर तहसीलदार, मंडल अध्यक्ष बसंत श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि दिलीप मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि विकास जैन, सहित कार्यकर्ता एवं किसान भाई उपस्थित थे!

No comments:
Post a Comment