---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, September 26, 2018

अभा ग्वाल महासभा का महासम्मेलन एवं वाहन रैली 30 को

शिवपुरी-अखिल भारतीय ग्वाल महासभा इंदौर के तत्वाधान में आगामी 30 सितम्बर को इंदौर जिले में ग्वाल महासम्मेलन एवं वाहन रैली का आयेाजन कया जा रहा है। इस कार्यक्रम में संपूर्ण प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों से ग्वाल बन्धु शामिल होकर आयोजन की गरिमा बढ़ाऐंगें। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू ग्वाल ने बताया कि अभा ग्वाल महासभा के संगठन विस्तार के साथ सामाजिक जुड़ाव को लेकर इंदौर ग्वाल महासभा द्वारा ग्वाल महासम्मेलन का आयेाजन 30 सितम्बर को भालातलाई, जामगेट, पिकनिक स्पॉट तहसील महू जिला इंदौर पर प्रात: 10 बजे से किया जा रहा है इसके पूर्व एक विशाल वाहन रैली इंदौर नगर में ग्वाल महासभा द्वारा निकाली जाएगी। अभा ग्वाल महासभा संभाग इंदौर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में संपूर्ण मप्र और विभिन्न प्रांतों के ग्वाल बन्धुजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आयोजन की गरिमा को बढ़ाऐंगें। ग्वाल महासभा संभाग इंदौर के पदाधिकारी संभाग अध्यक्ष भालातलाई महेश हिन्नवार, उपाध्यक्ष राकेश यादव धार, आईटी सेल आनन्द ग्वाल इंदौर, संभाग मंत्री सांवेर इंदौर से प्रहलाद ग्वाल, प्रदेश सचिव धार जीवन ग्वाल, संभाग सचिव तह.सांवेर इंदौर से धीरज ग्वाल, इंदौर सह सचिव निरंजन ग्वाल, इंदौर जिलाध्यक्ष भरत ग्वाल, धार जिलाध्यक्ष हेमू ग्वाल व इंदौर से ही देवेश ग्वाल, सतीश ग्वाल,मुकेश ग्वाल प्रदेश मंत्री, चेतन ग्वाल प्रदेश सचिव आदि ने संयुक्त रूप से समस्त ग्वाल महासभा से अपील की है कि आयोजन में सभी ग्वाल बन्धु शामिल होकर आयोजन को सफल बनाऐं। 


No comments: