गीता पब्लिक स्कूल का वीडियो बना चर्चा का विषय, 33 हजार से ज्यादा ने किया शेयर
शिवपुरी- देश की सुरक्षा को लेकर बनाए गए आधुनिक मशीनों के संयंत्र का एक वीडियो जो शहर के गीता पब्लिक स्कूल के होनहार विद्यार्थियों ने बनाया था इसे लेकर वीडियो एक न्यूज चैनल के माध्यम से इंटरनेट पर प्रसारित किया गया। इस वीडियो में जो अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन स्कूली बच्चों ने किया वह वाकई काबिलेतारीफ रहा कि देश की सुरक्षा को किस प्रकार से हम सुरक्षित रख सके, हालांकि देश के सैनिकों से यह देश सुरक्षित है बाबजूद इसके अपने बौद्धिक कौशलता का प्रमाण देते हुए गीता पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने इस यंत्र को बनाया और देश सुरक्षा में अपना अहम योगदान दिया। स्कूल संचालक पवन शर्मा इस वीडियो के प्रसारण के बाद मिले ब्यूअर्स, शेयर और लाईक पर प्रसन्नता जताते हुए बताते है कि हमें स्वयं यह पता नहीं था कि हमारे विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों की यह कला लोगों को इतनी पसंद आएगी कि उसे इंटरनेट पर अब सर्वाधिक लोगों ने पसंद किया। इसमें हमारे विद्यालय की इस वीडियो को 48 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा, 33 हजार से ज्यादा ने शेयर किया और 1 लाख 20 हजार से अधिक लोगो के लाईक मिले। इन सबके असीम सहयोग के प्रति हम आभारी है और मीडिया के प्रति आभार ज्ञापित करते है कि आज के इस युग में इंटरनेट के माध्यम से जन-जन के बीच देश सुरक्षा का नायब तरीका इस वीडियो के माध्यम से पहुंचाया।
No comments:
Post a Comment