पर्युषण पर्व मे मना धुमधाम से भगवान महाबीर का जन्मोत्सव
-अभय कोचेटा-
शिवपुरी। प्रतिवर्ष की भांती इस वर्ष भी पर्युषण पर्व में भगवान महाबीर के जन्म वाचन के साथ जन्मोत्सव मनाया गया। इस वर्ष पालने को विराजमान करने का और भक्ति करने का लाभ पारख परिवार के सदस्य उम्मेदमल रवि पारख ने लिया। जानकारी देते हुये सचिव धर्मेन्द्र गुगलिया ने बताया कि जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ द्वारा धुमधाम से पर्यूषण पर्व मनाये जा रहे है, इसी तारतम्य में आज भगवान महावीर के जन्म वाचन के साथ उनका जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में त्रिशला माता को दिखने वाले 14 सपनों की बोली लगाई गई जिन्हे समाज के विभिन्न परिवारों द्वारा उत्साह के साथ लिया गया। तत्पश्चात जन्म के साथ भगवान की आरती उतारी गई एवं पालने को गाजे बाजे के साथ मंदिर जी में विराजमान किया गया। इस अवसर पर सभी पुरूष कुर्ता पजामा और महिलायें चुंदरी साड़ी पहने हुये थी। रात्रि में भक्ति का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment