बारिश के चलते ओवरफ्लो हुआ भुजरिया तालाब
शिवपुरी-लगातार कई दिनों से हो रही बारिश के चलते शहर के बीचों बीच भुजरिया तालाब भी पानी भरने से लबालब हो गया, चूॅंकि तालाब के आसपास मकान बन होने और पानी का रिसाव अन्यत्र ना होने के कारण यह भुजरिया तालाब ओवरफ्लो हो गया जिसके चलते पानी लोगो के घरों में पहुंचने लगा जिससे लोग काफी परेशान हुए। इस लेकर ओवरफ्लो भुजरिया तालाब के पानी को निकालने के लिए एक नाली का मोड़ देकर इस पानी को सिद्धेश्वर धर्मशाला के समीप बनी दुकानों के बच से पानी निकालना पड़ा। वहीं दूसर ओर इस ओवरफ्लो को लेकर प्रशासन द्वारा कोई एहतियात कदम नहीं उठाए गए जिससे नागरिकों में रोष व्याप्त रहा।
No comments:
Post a Comment