राष्ट्रीय स्तर पर अरमान साजिद एवं सुभांषू तिवारी का चयन, नगर में निकला जुलूस, जगह-जगह हुआ स्वागत
शिवपुरी-अपने बेहतरीन बैडमिंटन के खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर से अरमान साजिद विद्यार्थी, अबान साजिद विद्यार्थी एवं सुभांषू तिवारी ने मिलकर 29 से 2 सितम्बर तक भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित 64वीं राज्य स्तरीय अण्डर 14 वर्ग बैंडमिंटन प्रतियोगिता में अपने खेल का लाजबाब प्रदर्शन किया और इस प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रजक पदक हासिल कर शिवपुरी अंचल का नाम रोशन किया। अब यह खिलाड़ी आगामी अक्टूबर माह में राष्ट्रीय स्तर के लिए आयेाजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगें। बैडमिंटन कोच निखिल चौकसे ने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए इन खिलाडिय़ों को शुभकामनाऐं दी और आशा व्यक्त की कि राज्य स्तर पर रजत विजेता बनने क बाद यह राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर मप्र का नाम संपूर्ण देश में रोशन करेंगें। रात्य स्तर पर रजत पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन करने पर अरमान, अबान व सुभांषू तिवारी का नगर प्रवेश से भव्य स्वागत किया गया। यहां स्वागत का क्रम गुरूद्वारा चौराहे से शुरू हो जहां कांग्रेस नेता अजय गुप्ता अज्जू द्वारा इन विजेता खिलाडिय़ों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इसके बाद खुली जीप में नगर के विभिन्न क्षेत्रों से जुलूस निकाला गया। यहां स्वागत करने वालों में अब्दुल रफीक खान अप्पल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा, सिद्धार्थ सिंह चौहान, रामजी व्यास, सत्यम नायक, जुबैर खान, हीरा खान, पार्षद चन्द्रकुमार बंसल चंदू, आकाश शर्मा, मेहमूद शाह, पूर्व पार्षद सलीम खान, जकी खान, हीरा खान, अकबर राईन, अमानराज,साकिर अली, गुड्डू खान, राजू ग्वाल, मनोज भार्गव, राघवेन्द्र व्यास गोलू, साबिर खान, आदिल खान, रिजवान मौलाना, सलीम फोटोग्राफर, सुरेन्द्र यादव, जहीर खान आदि सहित अन्य शहरवासी शामिल रहे। नगर के गुरूद्वारा, पुरानी शिवपुरी, नीलगर चौराहा, इमामाबड़ा होते हुए विजेता खिलाड़ी अरमान साजिद विद्यार्थी के निवास तक यह काफिला गुजरा जिसमें जगह-जगह फूलमाला व मिष्ठान के साथ स्वागत किया गया।
No comments:
Post a Comment