---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, September 11, 2018

जिला कांग्रेस ने शिवपुरी बंद पर जताया आभार

जिला कांग्रेस ने शिवपुरी बंद पर जताया आभार


शिवपुरी-ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर डीजल, पेट्रोल में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव के नेतृत्व में शिवपुरी बंद का आयोजन किया गया जो पूर्णत: सफल रहा। सुबह से ही दुकानदारों के समक्ष कांग्रेसजन पहुंचे और इस बंद को समर्थन देकर सफल बनाने की अपील जिस पर सभी दुकानदारों ने अपनी सहर्ष स्वीकृति दी और प्रतिष्ठा बंद रखकर पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि का कड़ा विरोध करते हुए इस बंद को समर्थन प्रदान किया। ऐसे सभी दुकानदारों के द्वारा बनाए गए इस बंद के सफल कार्यक्रम को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री यादव द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस बंद को लेकर सुबह से ही कांग्रेसजन रोड़ पर आए और मिलकर शहरवासियों से बंद को लेकर समर्थन मांगा जिसमें दुकानदारों ने इस बंद को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। 


प्रेस को जारी बयान में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव ने बंद की अभूतपूर्व सफलता पर जिला कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी, युवक कांग्रेस, सेवादल, एन.एस.यू.आई., महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, सहकारिता प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, पूर्व विधायकगण, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगण, पूर्व उपाध्यक्ष, समस्क कांग्रेस के वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर समूची कांग्रेस ने आज बंद के दौरान अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है और सभी कांग्रेसजन आगे भी अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगें। जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव ने शिवपुरी शहर के समस्त व्यापारी भाईयों एवं दुकानदारों का भी आभार जताया और कहा कि डीजल-पेट्रोल एवं घरेलू गैस में हो रही बढ़ोत्तरी पर हर वर्ग नाराज है और आज जो व्यापारी भाईयों ने सहयोग दिया है उसके प्रति कांग्रेस पार्टी कृतज्ञ है। 


करैरा में भी कांग्रेसियों ने कराया सफल बंद 


जिले के करैरा क्षेत्र में भी कांग्रेसजनों ने एकत्रित होकर पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि को लेकर सफल बंद कराया। यहां अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष योगेश करारे एवं कांग्रेस नेता सगीर खान के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने नगरवासियों से बंद का आह्वान किया और इसे लेकर सभी लोगों ने इस बंद को समर्थन प्रदान करते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। पूरे करैरा क्षेत्र में एक तरह से बाजार बंद रहा और ऑल इंडिया के आह्वान पर आयोजित बंद को स्थानीय व्यापारियों ने भी समर्थन प्रदान किया जिसके प्रति कांग्रेस ने आभार जताया। 


No comments: