---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧
Showing posts with label शिवपुरी. Show all posts
Showing posts with label शिवपुरी. Show all posts

Thursday, September 20, 2018

वेदों के द्वारा परमात्मा के स्वरूप को साकार किया है आर्य समाज ने : आचार्य सोमदेव शास्त्री 

आर्य समाज मंदिर में चार दिवसीय यज्ञ एवं वैदिक प्रवचन शुरू


शिवपुरी-वेद, उपनिषद जैसे महान ग्रंथों को श्रवण करने से मात्र से कुछ नहीं होगा बल्कि इनके बताए मार्ग पर चलने से ही परमात्मा की प्राप्ति की जा सकती है और इन्हें अनाया जाए तो जीवन के सारे दुर्गण दूर हो जाऐंगें, महर्षि दयानन्द सरस्वती ने वेदों के ज्ञान को परमात्मा के स्वरूप में परिभाषित किया है और आर्य समाज इन्हीं वेदों पर चलकर मानव कल्याण का कार्य कर रहा है यह अपितु बताने का नहीं बल्कि करने का काम है हम वेदों के ज्ञान को अपनाऐं तो निश्चित रूप से मानव का जीवन बदल जाएगा और स्वयं मन की अंर्तात्मा से पीडि़त मानवता के प्रति दया व करूणा का भाव आ जाए तो समझो यही मानव धर्म है और स्वत: आर्य समाज का वह व्यक्ति जिसने वेदों के ज्ञान को धारण किया है वही ईश्वर का स्वरूप बन उसकी सेवाकार्य में लग जाएगा। मानव सेवा और वेदों का यह ज्ञान कराया मुम्बई से शिवपुरी आए प्रसिद्ध वेद ज्ञायक आचार्य सोमदेवकृष्ण शास्त्री ने जो स्थानीय आर्य समाज मंदिर में वेद प्रचार सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से अपने आर्शीवचन उपस्थित आर्यजनों के बीच दे रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम की शुरूआत प्रात: 8:30 बजे आर्य समाज मंदिर में वैदिक यज्ञ के साथ हुई तत्पश्चात संध्या(प्रवचन)धर्मसभा का आयोजन हुआ। वेदों के ज्ञान के प्रति आयोजित वेद प्रचार सप्ताह की आचार्य सोमदेव शास्त्री ने ना केवल शिवपुरी आर्य समाज की सराहना की बल्कि वेदों के लिए किए जाने वाले कार्य के रूप में प्रति सप्ताह आर्य समाज मंदिर में यज्ञ किए जाने वाले कार्यों को भी सराहा। 


अपने आर्शीवचनों में आचार्य सोमदेव शास्त्री ने प्रवचनों की प्रथम श्रृंखला में आज गायत्री मंऋ की संपूर्ण ज्ञान को परिभाषित किया उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से गायत्री मंत्र संस्कृत भाषा में उच्त्रारण किया जाता है ठीक इसके साथ ही मानव को इस मंत्र के ज्ञान को धारण करना चाहिए जिसमें संपूर्ण मानव शरीर की संरचना, उसके कार्य, मानव धर्म और ज्ञान का मार्ग प्रशस्त किया गया है। आचार्य सोमदेव ने महर्षि दयानन्द सरस्वती के जीवन पर आधारित ज्ञानवर्धन प्रवचन भी दिए और इस मानव शरीर की संरचना को बताया जिसमें शरीर के विभिन्न अंग किस प्रकार से प्रतिदिन कार्य करते है को लेकर भी बताया। आर्य समाज से जुड़े हरेक व्यक्ति को प्रतिदिन सुबह एवं शाम को संध्या करना आवश्यक है क्योंकि यह वेद कहते है कि हम प्रतिदिन यदि कुछ समय परमात्मा का ध्यान करेंगें तो स्वत: ही अपने दुर्गणों को दूर कर लेंगें और दूसरों के जीवन में भी सुख प्रदान कर सकेंगें। आचार्य श्री ने बताया कि हमारी कम हम नहीं बल्कि परमात्मा जानते है कर्म जो हम करते है वह इस संसार के लोग जानते है लेकिन मानव कल्याण, धर्म-ज्ञान और परमात्मा का ध्यान यदि किया जाए तो वह परमात्मा जानते है। इसलिए ध्यान तो करें लेकिन मन से करें अन्यथा किए गया ध्यान व्यर्थ हो जाता है। आर्य समाज मंदिर में प्रतिदिन 23 सितम्बर तक प्रात:8:30 बजे से यज्ञ एवं प्रवचन व रात्रि में 8:30 बजे से प्रवचन कार्यक्रम रखा गया है समस्त धर्मप्रेमीजनता से आर्य समाज मंदिर में पहुंचकर वेदों के ज्ञान को धारण कर उसे ग्रहण करने का आग्रह आर्य समाज शिवपुरी द्वारा किया गया है।  

Tuesday, September 18, 2018

पिछड़ा वर्ग के महासम्मेलन में जनप्रतिनिधियों को एसडीएम व सहायक संचालक एल के पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

शिवपुरी:- मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा सतना में माननिय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 18.09.2018 को आयोजित होने वाले पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन में शामिल होने वाले जनप्रतिनिधियों को एसडीएम व सहायक संचालक श्री एल के पांडेय द्वारा हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इन जनप्रतिनिधियों में जिला शिवपुरी से जनप्रतिनिधि के रूप में राठौर समाज के राष्ट्रीय महामंत्री एवं विधायक प्रतिनिधि श्री देवी लाल जी राठौर व अखिल भारतीय ग्वाल महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्री राम सरकार जी ग्वाल कार्यक्रम में शामिल है जिन्हें 17.09.2018 को इस कार्यक्रम में शामिल करने के लिए जिला शिवपुरी के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक विभाग के निरीक्षक श्री नन्नूलाल राय जी के साथ शासन द्वारा अधिग्रहित वाहन से रवाना किया गया।

Sunday, September 16, 2018

माफिया रेत की जगह कोपरा देकर जनता को और टोकन से सरकार के खजाने को लगा रहे हैं चूना 

शिवपुरी-गौण खनिज के नाम पर शिवपुरी में बड़े स्तर की तस्करी की जा रही है। जिसमें रेत माफियाओं के हाथ पुलिस के साथ-साथ राजनेताओं तक पहुंच बनाए हुए है इसी की दम पर माफिया जनता और सरकार के खजाने में चूना लगा रहे है। जनता को रेत की जगह कोपरा मिट्टी धोकर सप्लाई की जा रही है तो वहीं करैरा के सिरसौना और नरवर के जैतपुर इलाके में जिला प्रशासन द्वारा अधिकृत रॉयल्टी वसूल करने वाले ठेकेदारों के गुर्गे बिना रॉयल्टी के टोकन व्यवस्था से सरकार को लाखों रूपये राजस्व का नुकसान कर रहे है। इनके हौंसले इतने बुलंद है कि रेत के अवैध परिवहन को मड़ीखेड़ा डैम क्षेत्र से लगातार रेत माफियाओं के द्वारा कराया जा रहा है। इससे मड़ीखेड़ा डैम के कैचमेंट एरिया कमजोर हो रहा है जो एक दिन मड़ीखेड़ा डैम के लिए बड़ी घटना साबित हो सकता है। 


रेत उत्खनन और उसके परिवहन को लेकर शिवपुरी जिले में सूत्रों के मुताबिक जैतपुर और सिरसौना में ही रॉयल्टी ट्रांजिट पासबुक जारी की गई है जो जैतपुर में सिकरवार कंस्ट्रक्शन, श्योपुर के नाम से है और सिरसौना में विधायक के.पी. सिंह के समर्थक के नाम पर बताई जाती है। शासकीय नियमानुसार निर्धारित शुल्क का जो प्रावधान है उससे कई गुना ज्यादा लगभग पांच हजार रूपये में रेत के परिवहन करने वाले डम्फरों को रॉयल्टी दी जाती है यहां तक तो ठीक है कि रॉयल्टी देने के बाद ठेकेदार के गुर्गे कई गुना राशि वसूल कर रहे है लेकिन इससे इतर अब एक नई प्रणाली जो 50 प्रतिशत राशि के हिसाब से तय होती है जिसके आधार पर डम्फर को बिना रॉयल्टी के छोड़ दिया जाता है और साथ में यह भी बता दिया जाता है कि  संबंधित थाना प्रभारियों की जिम्मेदारी डम्फर मालिकों की होगी। इससे डम्फर मालिकों को आधी रॉयल्टी का लाभ तात्कालिक जरूर मिलता है लेकिन इसकी आड़ में करैरा, अमोला, भौंती, सिरसौद, आमोलपठा, सुरवाया, देहात, सतनबाड़ा के साथ-साथ यातायात प्रभारी शिवपुरी को भी मैनेज करना पड़ता है और डम्फर की रॉयल्टी के बराबर राशि यानि 5 हजार रूपये की राशि उसे तब भी खर्च करना पड़ती है लेकिन इसके साथ -साथ यह समस्या भी डम्फर मालिक के सामने आ जाती है कि चैकिंग के दौरान राजस्व विभाग के अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार या माईनिंग से संबंधित ऑफिसर और वन विभाग के लोग उसे चैक करें तो वह बिना रॉयल्टी के परिवहन करता हुआ पाया जाता है जिससे उसको भारी नुकसान होता है इसी का विरोध डम्फर मालिकों ने किया था जिसके कारण पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने तत्काल कार्यवाही करके सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए थे लेकिन बाबजूद इसके यह टोकन व्यवस्था अभी भी दबे छुपे चल रही है। इस व्यवस्था को अधिकांश थाना प्रभारी सूत्रों के मुताबिक अंजाम देते है और इसके बदले में पुलिस के सिपाही से लेकर थाने से संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों तक के डम्फर बिना रॉयल्टी और बिना टोकन के धड़ल्ले से रेत का परिवहन कर रहे है। 


अवैध उत्खनन में लगी है राजनेताओं की पनडुब्बियां 


सिरसौना और जैतपुर राजनैतिक दृष्टि से भी यों कहा जाए कि भाजपा और कांग्रेस के बीच बंटे हुए खदान के इलाके है। सूत्रों के मुताबिक जहां एक तरफ जैतपुर में भाजपा के कुछ रसूखदार नेताओं जो कि ग्वालियर और दतिया से संबंध रखते है उनकी पनडुब्बियां और पोकलेन मशीन राजस्व या वन इलाके में काम करते हुए डम्फरों की भराई कर रहीं है।  यहां कठेंगरा और मौजपुर में सूत्रों के मुताबिक इस काम को अंजाम कोई कोमल पाल नाम का ठेकेदार देता है जो इस पूरे मैनेजमेंट केा अंजाम देता है। वहीं दूसरी तरफ सिरसौना में भी बड़ी-बड़ी मशीनरी कांग्रेस के पूर्व विधायक और कारोबारियों की लगी हुई है। सूत्रों के मुताबिक पोहरी क्षेत्र के एक पूर्व विधायक और एक होटल व्यावसायी जो तथाकथित कांग्रेस नेता भी बन गए है की मशीनरी को भी जब्त किया गया था। यहां यह उल्लेख करना मुनासिब होगा कि सिरसौना में बगेधरी, मछावली, भांसड़ा, कालीपहाड़ी से रात के अंधेरे में रेत का काला कारोबार बड़े स्तर पर किया जा रहा है। जहां सूत्रों के मुताबिक परमाल सिंह नाम का ठेकेदार मैनेजमेंट देख रहा है। इसके अलावा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी लाखों रूपये की मशीनरी को रेत के अवैध कारोबार  में लगा रखा है। 


पुलिस कप्तान ने की बड़ी कार्यवाही, फिर भी नहीं मिल रही तवज्जो


पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश कुमार ने अपनी आमद के कुछ दिनों बाद ही रेत के अवैध परिवहन की शिकायतों के आधार पर यह पाया कि वर्दीधारियों का एक रैकेट ठेकेदारों के साथ मिलकर कोपरा सप्लाई करके जनता का और रॉयल्टी चोरी करके शासन का बड़ा नुकसान कर रहे है तो उन्होंने बड़े गोपनीय तरीके से 10 अगस्त 2018 को तत्कालीन करैरा टीआई प्रदीप वाल्टर और नरवर के थाना प्रभारी बादाम सिंह यादव को निर्देशित करके 4 करोड़ की मशीनरी को जब्त करवाया था इस घटना से माफियाओं में हड़कंप मच गया था जिसमें वन एवं पर्यावरण अधिनियम के साथ आम्र्स एक्ट एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लगभग 15 लोगों को पकड़कर उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई थी इसके बाबजूद भी ठेकेदारों के हौंसले बुलंद है और चंद वर्दीधारी गोपनीय तरीके से उनके साथ मिलीभगत करके ना केवल सरकार  के राजस्व को चूना लगा रहे बल्कि अब अपने वरिष्ठ ऑफिसर की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहे है। 


इनका कहना है-


रेत के अवैध परिवहन की मुझे कोई जानकारी नहीं है फिर भी मैं मड़ीखेड़ा डैम से आने वाले वाहनों पर नजर करवाउंगा और जो भी बिना रॉयल्टी के वाहन यहां से निकलेंगें, उनकी जब्ती की जाएगी।


गोपाल चौबे, 

थाना प्रभारी, सतनबाड़ा


वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से रेत के परिवहन के संबंध में कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुए है जिसके चलते चैकिंग की जा रही है और चैकिंग के दौरान कुछ लोगों को पूछताछ के लिए आज थाने में बुलाया गया था किसी भी वाहन को बिना रॉयल्टी के निकलने नहीं दिया जाएगा।  


अजय सिंह गुर्जर

थाना प्रभारी, अमोला

Thursday, September 13, 2018

गीता पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बनाए फूल पत्ती के श्री गणेश

गीता पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बनाए फूल पत्ती के श्री गणेश

शिवपुरी:- लगातार स्कूली बच्चो और उनकी प्रतिभा प्रदर्शन को निखारने के काम शहर का प्रतिष्ठित विद्यालय गीता पब्लिक स्कूल के संचालक पवन शर्मा द्वारा किया जाता है इसके अलावा धार्मिक, सामाजिक और राष्ट्रीय पर्वो को लेकर भी श्री शर्मा के द्वारा बच्चों के कौशल को निखारने के कार्य भी किया जाता है। इसी क्रम आज 13 सितम्बर से भगवान श्रीगणेश जी चतुर्थी के अवसर पर श्रीगणेश महोत्सव मनाने के लिए बच्चों को जागरूक किया और स्कूली बच्चों ने अपनी कौशलता का प्रदर्शन करते गुलाब की ओर अन्य फूल पत्तियों से श्रीगणेश जी की स्थापना को लेकर आकर्षक कला  का प्रदर्शन करते हुए भगवान श्रीगणेश जी का स्वरूप बनाया। इस कला को गीता पब्लिक स्कूल के संचालक पवन शर्मा के निर्देशन में विद्यालय की आर्ट टीम के स्टूडेंट्स(छात्र)  सलोनी दीक्षित ,याशिका वर्मा, कृतिका मौर्य ,मुस्कान यादव ,प्रेरणा माझी ,अवनी  राहुरिकर, भारती जाटव  ने मिलकर गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में फूल पत्तियों के श्री गणेशजी बनाएं। इसे बनाने में जिन फुल पत्तियों का उपयोग किया गया उनमे गुलाब ,गेंदा ,सफेद गुलदावरी ,घास, लकड़ी का बुरादा और पेड़ की पत्तियों को शामिल किया गया। विद्यालय परिसर में करीब 8 बाई 10 फीट की फ्रेम पर स्केच कर फेविकोल की मदद से स्कूली बच्चों ने इन्हें एक एक कर चिपकाकर श्रीगणेश जी की सुंदर और आकर्षित आकृति का निर्माण किया। इस अनूठी कला कृति के निर्माण पर गीता पब्लिक स्कूल के संचालक पवन शर्मा द्वारा विद्यार्थियों का मनोबल बड़ाया गया और उनके इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंशा की गई।


Tuesday, September 11, 2018

राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शिवपुरी ने लहराया परचम

राष्ट्रीय स्तर पर अरमान साजिद एवं सुभांषू तिवारी का चयन, नगर में निकला जुलूस, जगह-जगह हुआ स्वागत

शिवपुरी-अपने बेहतरीन बैडमिंटन के खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर से अरमान साजिद विद्यार्थी, अबान साजिद विद्यार्थी एवं सुभांषू तिवारी ने मिलकर 29 से 2 सितम्बर तक भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित 64वीं राज्य स्तरीय अण्डर 14 वर्ग बैंडमिंटन प्रतियोगिता में अपने खेल का लाजबाब प्रदर्शन किया और इस प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रजक पदक हासिल कर शिवपुरी अंचल का नाम रोशन किया। अब यह खिलाड़ी आगामी अक्टूबर माह में राष्ट्रीय स्तर के लिए आयेाजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगें। बैडमिंटन कोच निखिल चौकसे ने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए इन खिलाडिय़ों को शुभकामनाऐं दी और आशा व्यक्त की कि राज्य स्तर पर रजत विजेता बनने क बाद यह राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर मप्र का नाम संपूर्ण देश में रोशन करेंगें। रात्य स्तर पर रजत पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन करने पर अरमान, अबान व सुभांषू तिवारी का नगर प्रवेश से भव्य स्वागत किया गया। यहां स्वागत का क्रम गुरूद्वारा चौराहे से शुरू हो जहां कांग्रेस नेता अजय गुप्ता अज्जू द्वारा इन विजेता खिलाडिय़ों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इसके बाद खुली जीप में नगर के विभिन्न क्षेत्रों से जुलूस निकाला गया। यहां स्वागत करने वालों में अब्दुल रफीक खान अप्पल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा, सिद्धार्थ सिंह चौहान, रामजी व्यास, सत्यम नायक, जुबैर खान, हीरा खान, पार्षद चन्द्रकुमार बंसल चंदू, आकाश शर्मा, मेहमूद शाह, पूर्व पार्षद सलीम खान, जकी खान, हीरा खान, अकबर राईन, अमानराज,साकिर अली, गुड्डू खान, राजू ग्वाल, मनोज भार्गव, राघवेन्द्र व्यास गोलू, साबिर खान, आदिल खान, रिजवान मौलाना, सलीम फोटोग्राफर, सुरेन्द्र यादव, जहीर खान आदि सहित अन्य शहरवासी शामिल रहे। नगर के गुरूद्वारा, पुरानी शिवपुरी, नीलगर चौराहा, इमामाबड़ा होते हुए विजेता खिलाड़ी अरमान साजिद विद्यार्थी के निवास तक यह काफिला गुजरा जिसमें जगह-जगह फूलमाला व मिष्ठान के साथ स्वागत किया गया।