पीड़ा को व्यक्त करना किसी एक्ट का समर्थन करना नहीं : वीरेन्द्र रघुवंशी
शिवपुरी:- गत दिवस सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित खबर को लेकर पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने कहा है कि एट्रोसिटी को लेकर उनके बयान को जिस प्रकार से सोशल मीडिया में वायरल बनाकर किसी राजनैतिक पार्टी के लिए जो बात मेरे द्वारा कही गई है वह उचित नहीं है, श्री रघुवंशी ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि वह एट्रोसिटी एक्ट को लेकर अपना पक्ष सामाजिक रूप से एक सामाजिक बैठक में रखा था उन्होंने माना कि सर्वाधिक रूप से एट्रोसिटी एक्ट से वह जिस समाज से ताल्लुक रखते है वह वर्ग काफी पीडि़त रहता है कई तरह के झूठे मामलों में उन्हें फंसाया जाता है और अब जो एक्ट लागू हुआ है उससे भी उनका समाज काफी दु:खी है इसलिए वह अपनी पीड़ा व्यक्त करने के लिए सामाजिक रूप से अपनी बात कहने गए थे उन्होंने किसी एक्ट का समर्थन नहीं किया लेकिन सामाजिक रूप से वह इस तरह किसी एक्ट को स्वीकार भी नहीं कर सकते जिससे सामाजिक पीड़ा हो और वह एक जनप्रतिनिधि के रूप में जनता की आवाज को ना उठाऐं। हालांकि पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर कांट-छांट कर प्रसारित किया गया है इसे लेकर उन्होंने इसका पुरजोर विरोध किया है और इसे उन्होंने अपने बढ़ते राजनैतिक कद को लेकर प्रतिद्वंदियों पर निशाना साधा है।
No comments:
Post a Comment