---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, September 22, 2018

पोहरी और कोलारस में नए चेहरो को मिल सकता है मौका

पोहरी के दावेदारों में एड.आनंद धाकड़, पारम सिंह युवा चेहरे तो कोलारस से कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह व रविन्द्र शिवहरे के नाम उभरे चर्चाओं में

शिवपुरी- मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावो को लेकर जिला शिवपुरी की प्रमुख विधानसभाओं में शामिल पोहरी और कोलारस में संभवत: इस बार कांग्रेस पार्टी में नए चेहरों और युवाओं को जगह मिलने की संभावना बन रही है इनमें पोहरी विधानसभा में कांग्रेस के उभरते युवा चेहरों में एड.आनंद धाकड़ और जनपद अध्यक्ष शिवपुरी पारम सिंह रावत दोनों प्रमुख रूप से नए चेहरों में शामिल है इसके अलावा कोलारस में जनचर्चाओं में पहली बार पिता के देहावसान के बाद विधायक महेन्द्र सिंह यादव की जनता में खरा ना उतरने को लेकर  नए चेहरों में अब कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव और नगर पंचायत अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे दो प्रमुख नाम कांग्रेस पार्टी से उभरकर जनता के बीच सामने आए है। ऐसे में इस बार चुनावी मुकाबला रोचक होगा इससे इंकार नहीं किया जा सकता है। कहीं युवा चेहरे तो कहीं नए चेहरों के बीच प्रत्याशी चयन को लेकर पार्टी भी अपने चयन को किस प्रकार से लेगी यह भी देखने वाली बात होगी।
बात करें पोहरी विधानसभा में तो यहां क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर समय-समय पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशों पर अमल करते हुए पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। पार्टी के जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव से समन्वय होने के कारण वह जनचर्चाओं में भी रहे और सरल-सहज और मृदुभाषी होने के साथ-साथ वकालात के क्षेत्र में भी आनन्द धाकड़ के गहरे संबंध और स्वयं उनकी रूचि पोहरी विधानसभा में होने के कारण वह अपनी चुनावी तैयारियों में जुटे हुए है। यहां जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को जानते है और उन्हें हर संभव प्रयासों से निराकरण करने का प्रयास भी करते है। इसके अलावा क्षेत्र में बिजली, सड़क, पानी के अलावा क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद भारती के द्वारा क्षेत्र में समुचित विकास ना करने के कारण हालात यह हो गए है कि अब धाकड़ समाज से ही वह प्रबल दावेदार के रूप में अपनी दावेदारी पेश करते हुए नजर आते है।  वहीं युवा तरूणाई चेहरों में एक और चेहरे की बात करें तो इनमें पारम सिंह रावत भी प्रमुख नाम सामने आता है वह लगातार अपने संपर्कों और रावत समाज के वरिष्ठजनों द्वारा स्वीकारोक्ति के बाद पारम सिंह के पोहरी क्षेत्र में कई दौरे हो चुके है और वह कांग्रेस पार्टी से अपने लिए विधानसभा की आस लगाए हुए है। यहां बताना होगा कि पारम सिंह रावत पहले ऐसे जनप्रतिनिधि है जो अपने जनपद क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर प्रतिदिन अपने जनपद कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याऐं सुनते है और उनका हर संभव निराकरण भी करते है यही  कार्यशैली वह आगामी समय में विधानसभा चुनावों के चलते पोहरी में भी अपना चाहते है उन्हें विश्वास जताया कि यदि कांग्रेस पार्टी की ओर से वह नामित होकर प्रत्याशी बने और भविष्य के विधायक के रूप में हुए तो वह अपने जनपदीय कार्यकाल के जैसे ही पूरा समय क्षेत्रवासियों और क्षेत्र की समस्याओं के लिए बिताऐंगें। यहां बता दें कि पारम सिंह इन दिनों सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरों को लेकर सक्रिय है और वह प्रत्येक दौरे में सांसद सिंधिया के साथ नजर आते है। पोहरी विधानसभा में यह दो युवा चेहरे कांग्रेस पार्टी से प्रमुख दावेदारों में अपनी पहचान बनाने के लिए क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्यरत बने हुए है। बताना होगा कि सांसद सिंधिया भी इस बार अपनी ओर से चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन के रूप में युवाओं को मौका देना चाहते है अब यह किन युवाओं को मौका मिलेगा यह भविष्य के गर्त में है।
कोलारस विधानसभा की बात करें तो यहां पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव का नाम उभरकर सामने आता है वह पार्टी के जिलाध्यक्ष होने का हरेक दायित्व पूर्ण जबाबदेही के साथ पूरा कर रहे है इसमें कोई शक नहीं है। प्रदेश पार्टी का आदेश हो अथवा सांसद सिंधिया के निर्देश इन सभी को वह तुरंत अमल करते हुए दिए गए निर्देशों को समय रहते पूरा करते है। पार्टी में साफ स्वच्छ छवि और जिला पंचायत अध्यक्ष जैसा  महत्वपूर्ण पद जिम्मेदारी के साथ वह वर्तमान में निभा रहे है। इसके अलावा राजनैतिक पृष्ठभूमि के रूप में उनके पुत्र रामवीर सिंह यादव भी जनपद उपाध्यक्ष के रूप में बदरवास में प्रतिनिधित्व कर रहे है।  सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास सिपाहसलार की यह पहचान है कि वह पूर्व में प्रदेश कार्य समिति सदस्य भी रह चुके है और उन्होंने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को भी बखूबी ईमानदारी से निभाया और जब कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष स्व.रामसिंह यादव का निधन हुआ तब भी सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष के पद पर बैजनाथ सिंह यादव का नाम ही प्रमुख रूप से शामिल था। वहीं यादव बाहुल्य क्षेत्र में होने के कारण वह सभी के चहेते भी बने हुए है निश्चित रूप से इसका फायदा उन्हें विधानसभा चुनाव कोलारस में मिलेगा इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता। दूसरा कारण वर्तमान विधायक महेन्द्र सिंह यादव का जनता से जुड़ाव ना होना भी एक कारण बनता है जिससे बैजनाथ सिंह यादव को कोलारस से उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है। कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रमुख दावेदारों में एक और उभरता नाम है रविन्द्र शिवहरे जो कि विगत 15 वर्षों से क्षेत्रीय जनता में इतने प्रसिद्ध हो गए है कि वह लगातार नगर पंचायत अध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे है। क्षेत्रीय जनता से जुड़ाव भी रविन्द्र शिवहरे का नाम विधानसभा उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है। रविन्द्र शिवहरे द्वारा समय-समय पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशों का पालन करते हुए क्षेत्रवासियों के बीच पहुंचे और यही कारण रहा कि वह क्षेत्र में जाने-पहचाने नामों में एक ऐसा उभरता नाम है जो इस बार के जनप्रतिनिधियों में विधानसभा उम्मीदवारी के रूप में देखा जा सकता है। ऐसा नहीं है कि वह कोलारस तक ही सीमिति है बल्कि कोलारस में नगर पंचायत के तहत कराए गए विकास कार्यों की बदौलत वह कोलारस में जन सामान्य के बीच अपनी खास पहचान के लिए जाने-जाते है। ऐसे में अब कोलारस क्षेत्र से किसे अवसर मिलेगा यह तो आने वाला समय बताएगा बाबजूद इसके क्षेत्रवासियों के बीच हरेक दावेदार पहुंचकर अपनी पकड़ बनाने का भरसक प्रयास कर रहा है।

No comments: