---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, October 12, 2018

जंगल में जुआ खेल रहे 03 आरोपियों को दबिश देकर पकड़ा

डेढ़ लाख बरामद कर मोबाईल व बाईक पुलिस ने की जब्त 


शिवपुरी-पुलिस थाना खनियाधाना में जंगली क्षेत्र में जुआ खेल रहे जुआरियों के फड़ पर पुलिस ने दबिश दी और मौके से 03 जुआरियों को पकड़ते हुए 01 लाख 40 हजार रूपये नगद व मोबाईल और बाईक मौके से जब्त की है। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए प्रकरण कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग ग्राम पनिहारा के जंगल में फ ोरेस्ट रेंज के पास जुआ खेल रहे है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित किया गया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से अवगत करायें, इस पर से अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी पिछोर आर.पी.मिश्रा के निर्देेशन में थाना खनियाधाना से उनि रवि गुप्ता एवं थाना मायापुर से उनि अशोक शर्मा, सउनि एस.के. पाठक, आर.गौरव पाल, आर.शिवराज एवं थाना पिछोर से उनि अंशुल गुप्ता, उनि मुकेश दुबोलिया, आर.गणेश शंकर मांझी, आर.मलखान गुर्जर के मुखबिर द्वारा बताए स्थान फ ोरेस्ट रेंज के पास रोड से लगभग 2.5 किमी अंदर दबिश देकर 03 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा जिनमें जुआ खेल रहे जुआरी अरूण पुत्र रामस्वरूप झा नि.करैरा, उमेश पुत्र प्रकाश साहू नि.खनियाधाना, शिवचरण पुत्र संतोष पाल नि.भौंडन थाना खनियाधाना बताया जिनके कब्जे से नगद 1 लाख 40 हजार 100 रूपए तीन मोबाइल फ ोन तथा एक मोटर साइकिल सहित कुल 2,01,600 रूपये कीमती मौके से विधिवत जप्त की, तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। 

No comments: