---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, October 13, 2018

करैरा में क्षेत्रीय जनता की मांग पर योग्य उम्मीदवार ही बनेगा चुना जाएगा 

विधायक शकुन्तला खटीक, योगेश करारे, केएल राय, मानसिंह फौजी व जसवंत जाटव के नाम चर्चा में


शिवपुरी- मप्र विधानसभा चुनावों को लेकर इन दिनों यदि करैरा विधानसभा की बात की जाए तो यहां योग्य उम्मीदवार को ही क्षेत्रीय जनता स्वीकार करेगी। फिलवक्त में भले ही यहां से विधायक शकुन्तला खटीक हों बाबजूद इसके उनका विरोध चहुंओर गुंजायमान है इसके बाद भी वह विधायक होने के नाते यहां से दावेदारी  रखती है लेकिन विरोध होने पर अन्य उम्मीदवारों की क्षमता को भी कम नहीं आंका जा सकता है जिसमें योग्य प्रत्याशियों में करैरा विधानसभा से बात करें तो नाम उभरकर आता है योगेश करारे का जो कि खटीक समाज का नेतृत्व करते है और वर्तमान में अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष के रूप में सामाजिक रूप से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन भी कर रहे है जहां खटीक समाज की कांग्रेस के प्रति सामाजिकत एकता इसका परिचायक है कि वह करैरा क्षेत्र से योग्य उम्मीदवारी के तौर पर माने जा सकते है। इसके अलावा पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास माने जाने वाले उम्मीदवारों में के.एल.राय, जसवंत जाटव, मानसिंह फौजी यह वे नाम है जो इन दिनों करैरा विधानसभा चुनावों को लेकर उत्सुक भी है और वह करैरा विधायक के विरोध के चलते अपनी दावेदारी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कर भी चुके है। सूत्रों के अनुसार खबर है कि ऐसे में करैरा विधानसभा से खटीक समाज के माने जाने वाले योगेश करारे खटीक और अन्य जातियों में बंटे समाजों के नेताओं को लेकर यह कयास लगाए जा रहे है कि वर्ष 2013 के चुनावों में भी अंत समय प्रत्याशीयों की सूची में शकुन्तला खटीक और योगेश करारे का नाम शामिल था लेकिन ऐनवक्त पर शकुन्तला ने बाजी मार ली, तब यह चर्चा थी कि शकुन्तला विधायक बनने के बाद क्षेत्र का विकास करेंगी लेकिन क्षेत्र का विकास कम उन्होंने स्वयं और अपने परिचितों व परिजनों का विकास जरूर किया। करैरा में पार्टी कार्यकर्ताओं के निलंबन की बात हो या कांग्रेस प्रदर्शन के दौरान आग लगा दो थाने को जैसे बयानों को लेकर वह सुर्खियों में रही जिसके चलते क्षेत्र में उनके प्रति लोगों में निराशा का भाव है। ऐसे में अब करैरा क्षेत्र से योग्य प्रत्याशी की तलाश सरगर्मी से की जा रही है और संभावना है कि कांग्रेसपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  राहुल गांधी के दौरे के बाद करैरा से विधानसभा प्रत्याशी भी फायनल हो। ऐसे में हरेक प्रत्याशी अपने आप को राहुल गांधी के समक्ष शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है। 


बसपा से प्रागीलाल जाटव घोषित हो चुके हैं प्रत्याशी


वहीं करैरा विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के योग्य प्रत्याशी के रूप में प्रागीलाल जाटव को पूर्व में ही घोषित कर दिया गया है। ऐसे में संभावना है कि यदि कांग्रेस को यह सीट निकालनी है तो इसके लिए जाटव समाज के अतिरिक्त खटीक समाज को ही प्राथमिकता देनी होगी और उसमें भी योग्य प्रत्याशी आवश्यक है हालांकि यह निर्णय कांग्रेस हाईकमान का है देखना होगा वह इस मामले में क्या निर्णय लेता है। 


No comments: