---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, October 13, 2018

गुणवत्ताविहीन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाते हुए हो रहा राजपुरा मार्ग का निर्माण

घटिया निर्माण कार्य को लेकर रहवासियों में रोष, गुणवत्ता जांच कर उचित कार्यवाही की मांग 


शिवपुरी-शहर के बीचों बीच विगत लंबे समय से खस्ताहाल मार्ग के रूप मे पहचान बनाने वाले राजपुरा मार्ग की सुध आखिकार मप्र की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने ली और वह आम चुनाव 2018 के पूर्व ही आचार संहिता से पहले ही लाखों रूपये की लागत से बनने वाले इस मार्ग का भूमिपूजन कर गई थी और इधर मंत्री के निर्देशानुसार कार्य भी शुरू हो गया था। इस दौरान इस मार्ग पर निवासरत स्थानीय रहवासियों ने मंत्री के प्रति इस मार्ग दुरूस्ती के रूप में नवीन निर्माण को लेकर आभार भी जताया था लेकिन यह क्या इधर मंत्री ने निर्माण कार्य तो शुरू करवा दिया लेकिन आज जब यह निर्माण कार्य शुरू होकर खुदाई के रूप में पहुंचा और उसके बाद गिट्टी मुरम, बजरी का बिछाव किया गया तो यहां गुणवत्ता का बिल्कुल ख्याल नहीं रखा। यही कारण है कि झांसी तिराहा मार्ग से बने यह नवीन निर्माण जब डॉ.ए.के.मिश्रा और ओमी गुरू के घर को मुडऩे वाले स्थान पर पहुंचा तो यहां गुणवत्ताविहीन कार्य किया जाने लगा जबकि यह तो शुरूआत थी अब यदि गुणवत्ता के साथ कार्य नहीं किया गया तो संभव है कि यहां बनने वाला निर्माण कार्य अल्प समय बाद ही खराब होकर पूरे मार्ग को बबार्द कर देगा। यह संभावना देखते हुए स्थानीय रहवासियों ने इस निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ कार्य किया जाए तो यह कार्य हो अन्यथा रहवासियों द्वारा यहां निर्माण कार्य रोके जाने को लेकर विचार मंथन हो रहा है। इसके अलावा इस कार्य की कोई मॉनीटरिंग नहीं कर रहा और ठेकेदार मनमर्जी पूर्वक धड़ल्ले से आनन-फानन में रोड़ बिछाने का कार्य कर रहा है जिसमें गुणवत्ता नहीं होने के कारण यह मार्ग लोगों की परेशानी का सबब बनेगा। इसलिए नागरिकों ने इस मामले को लेकर नपा सीएमओ को भी शिकायत की लेकिन उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया और सीएमओ अपना ही बचाव करते नजर आए। नागरिकों ने मांग की है कि यदि यह मार्ग बन रहा है तो इसके निर्माण कार्य को लेकर निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की जांच हो और घटिया होने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाह की जावे अन्यथा नागरिकों का गुस्सा सड़कों पर उतरकर और इस निर्माण कार्य को रोककर विरोध के रूप में सामने आ सकता है। 


इनका कहना है-


मैंने अभी नगर पालिका शिवपुरी कुछ समय पूर्व ही ज्वाईन की है आप जहां की बात कर रहे है वह मामले मेरे संज्ञान में नहीं है, मैं देखकर ही कुछ कह पाउंगा।


सी.पी.राय,

सीएमओ, नपा शिवपुरी


No comments: