तोमर होटल पर आयोजित श्रीराम कथा मे बताई राम नाम की महिमा
शिवपुरी- इस जीवन के भव सागर से पार पाना है तो इसके लिए एक ही परम शक्ति है और वह राम नाम जिस भी मानव-प्राणी ने इसे जप लिया समझो वह धन्य हो गया और उसका जीवन साक्षात मोक्ष को प्राप्त हो गया, यह इसलिए कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के नाम में अपार शक्ति है जो भी धर्मप्रेमी अपने अंर्तमन से भगवान श्रीराम का नाम लेकर उनके अधीन होगा वह निश्चित रूप से मानव देह के पश्चात मोक्ष प्राप्ति का मार्ग प्राप्त करेगा। भगवान श्रीराम नाम की इस महिमा का बखान किया प्रसिद्ध श्रीराम कथा मर्मज्ञ साध्वी लक्ष्मीदेवी ने जो जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर स्थित एबी रोड़ पर संचालित तोमर होटल परिवार द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीरामकथा में अपने आर्शीवचन देकर उपस्थित श्रद्धालुजनों को राम नाम की महिमा बता रही थी। इस दौरान कथा यजमान मयंक सिंह तोमर व उनके पिता मेहताब सिंह तोमर द्वारा सपरिवार भगवान श्रीरामकथा का पूजन किया गया तत्पश्चात साध्वी लक्ष्मीदेवी से आर्शीवाद ग्रहण किया। भगवान श्रीरामकथा को लेकर तोमर परिवार द्वारा 10 से 18 अक्टूबर तक संगीतमय श्रीरामकथा का भव्य आयोजन तोमर होटल पर किया गया है जहां समस्त धर्मप्रेमीजनों से आग्रह है कि दोप.1 बजे से संचालित श्रीरामकथा का धर्मलाभ प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पधारें और भगवान के आर्शीवचनों को ग्रहण कर अपना जीवन सफल बनाऐं।
No comments:
Post a Comment