शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई फतेहपुर पुलिया के पास एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर खड़ा है व कहीं बेचने के लिए ले जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली निरीण् राकेश शर्मा को आदेशित किया कि कार्यवाही कर मुझे अवगत करावेंए सूचना पर से थाना प्रभारी कोतवाली के नेत्रृत्व में पुलिस टीम़ द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश देकर आरोपी कंचन पुत्र अजीत परिहार उम्र 25 साल निवासी आशीर्वाद होटल के पास शिवपुरी के कब्जे से हाथ भट्टी की कच्ची शराब कुल 60 बल्क लीटर कीमत 6000 रू की जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रंण् 566/18 धारा 34;2द्ध आबण् एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया
No comments:
Post a Comment