🌱 औषधीय_गुणों से भरपूर इन तुलसी पौधों को अवश्य रोपित कीजिये न अपने घरों में....!*
--------------------------------
-श्री बृजेश सिंह तोमर-
#क्या_है_स्टीविया ( #मीठी_तुलसी)*
शिवपुरी-
शुगर फ्री स्टीविया (मीठी तुलसी)के पौधे को न्यून क्ैलोरी मिठास का उत्तम प्राकृतिक स्त्रोत माना जाता है। जो शक्कर से लगभग 25 से 30 गुना अधिक मीठा , केलोरी रहित है व मधुमेह व उच्च रक्तचाप के रोगियों के लिए शक्कर के रूप मे पुर्णतया सुरक्षित है ।
इसके पत्तों मे पाये जाने वाले प्रमूख घटक स्टीवियोसाइड, रीबाडदिसाइड व अन्य योगिकों में इन्सुलिन को बैलेन्स करने के गुण पाये जाते है। जिसके कारण इसे मधुमेह के लिए उपयोगी माना गया है। यह एन्टी वायरल व एंटी बैक्टीरियल भी है तथा दांतो तथा मसूड़ो की बीमारियों से भी मूकित दिलाता है। इसमे एन्टी एजिंग, एन्टी डैन्ड्रफ जैसे गुण पाये जाते है तथा यह नॉन फर्मेंटेबल होता है। 15 आवश्यक खनिजो (मिनरल्स) तथा विटामिन से युक्त यह पौधा अत्यंत उपयोगी औषधीय पौधा है।
🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🙏🙏🙏🙏🙏🙏
-----------------------------
🌱 *जो सेवाभावी प्रकृति प्रेमी जन "तुलसी के पौधे" निशुल्क प्राप्त करना,अथवा दान करना चाहते है वे कृपया सूचित करें।*
🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱
#बृजेश_सिंह_तोमर*
*(प्रमुख सेवादार मदद बैंक)*
*9425488524*(w)
*7999881392*
*( #कृपया तुलसी के कुछ पौधे दान कर पुण्यलाभ अवश्य ले..।आपके दान किये हुए पौधे किसी न किसी घर मे पूजे भी जायेगे और औषधीय उपयोग में भी आयेंगे ।तुलसी पौधों की महिमा सर्वविदित है। तो कीजिये न एक ओर अच्छी शुरुवात......!)*
#आओ_सवांरे_अपनी_शिवपुरी...*
🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱
"देवनहार कोउ ओर है,भेजत जो दिन रैन...
लोग भरम हम पर करे,तासो नीचे नैन...!"
🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱
No comments:
Post a Comment