---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, October 4, 2018

"हॉकी खिलाड़ियों को बड़ी सौगात" मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सवा 7 करोड़ की लागत से निर्मित हॉकी टर्फ का किया लोकार्पण 

एक-एक करोड़ की लागत के तीन इंडोर हॉलों का किया भूमिपूजन

शिवपुरी-खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने आज जिला मुख्यालय में स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में 7 करोड़ 25 लाख की लागत से निर्मित हॉकी टर्फ का लोकार्पण कर एक-एक करोड़ की लागत से शिवपुरी, बैराड़ और कोलारस में बनने वाले इंडोर हॉल का भूमिपूजन किया। इस मौके पर मछुआ कल्याण के उपाध्यक्ष राजू बाथम, पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रहलाद भारती खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक डॉ. एस.एल.थाउसेन, कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राजेश हिगंणकर, खेल एवं युवा कल्याण संयुक्त संचालक बी.एस.यादव सहित जनप्रतिनिधि एवं खिलाड़ी उपस्थित थे। श्रीमती सिंधिया ने हॉकी टर्फ पर मैच शुरू होने के पूर्व स्थानीय हॉकी की टीमों से परिचय कर खेल की शुरूआत की। श्रीमती सिंधिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनका सपना था कि खेलों के क्षेत्र में शिवपुरी की एक अलग पहचान हो और खिलाडिय़ों को खेलों के लिए बेहतर संसाधन एवं अधोसंरचना उपलब्ध हो, इसी कडी में शिवपुरी में हॉकी टर्फ का निर्माण किया गया है, जो जिलेवासियों के लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि हॉकी टर्फ का उपयोग कर खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगेें।  


श्रीमती सिंधिया ने कहा कि आज तीन स्थानों पर एक-एक करोड़ की लागत के इंडोर हॉलों का भी भूमिपूजन किया गया है। इन हॉलों के बन जाने से इंडोर खेलों के लिए क्षेत्र के खिलाडिय़ों को सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि शिवपुरी के खिलाड़ी ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर आदि बड़े शहरों के खिलाडिय़ों के मुकाबले कम नहीें हैं। शिवपुरी के खिलाडिय़ों ने प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी सहित विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया है। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में हॉकी खेलने के लिए सर्वाधिक हॉकी टर्फ की सुविधा प्रदेश के खिलाडिय़ों को मिल रही है, जबकि अन्य प्रदेशों में यह सुविधा बहुत कम है। खेल मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने सतत प्रयासरत है। जिससे खिलाड़ी खेल प्रतिभा का अच्छे ढंग से प्रदर्शन कर सकें। इसलिए जिलों में ऐस्टो टर्फ डालने का कार्य किया जायेगा। कार्यक्रम के शुरू में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक डॉ. एस.एल. थाउसेन ने कहा कि शिवपुरी में हॉकी टर्फ बिछाने की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की जो परिकल्पना थी, वो आज साकार हो गई है इसके साथ ही तीन मल्टीपरपज हॉलों का भूमिपूजन किया गया है, वे भी शीघ्र पूर्ण होंगे। कार्यक्रम का संचालन गिरिश मिश्रा ने और अंत में सभी के प्रति आभार संभागीय खेल अधिकारी एम.के धौलपुरिया ने व्यक्त किया।


No comments: