---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, October 4, 2018

मड़ीखेड़ा पहुंची मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, जलावर्धन की पाईप लाईन का किया निरीक्षण 

शिवपुरी। शिवपुरी प्रवास पर आई यशोधरा राजे सिंधिया शहर की महत्वाकांक्षी परियोजना सिंध जलावर्धन योजना को लेकर मड़ीखेड़ा डैम पहुंची। यहां मंत्री यशोधरा अपने साथ नगरीय प्रशासन के ईएनसी प्रभाकान्त कटारे को भी साथ लेकर आई जिन्होंने पूरी परियोजना में होने वाले निर्माण कार्य को देखा और अपने अधीनस्थ अमले को इस योजना को लेकर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जिला कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता से भी मामले में विस्तृत रिपोर्ट की और पीएचई के अधिकारियों से भी चर्चा की। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इस दौरान शहर में बिछाई गई पाईप लाईन का भी निरीक्षण किया और जहां भी लाईन में टूट-फूट नजर आई वहां समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर नगरीय प्रशासन के ईएनसी प्रभाकान्त कटारे के साथ निर्माण कंपनी के अधिकारी, एसडीएम शिवपुरी एल.के.पांडे, सीएमओ नगर पालिका सीपी राय, एसडीओपी सुरेशचंद दोहरे सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। बताना होगा कि कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयास है कि जलावर्धन योजना जो शहर के मुख्य मुहाने तक तो पहुंच गई है और कुछ क्षेत्रों में इस लाईन से भरी जाने वाली टंकियों के माध्यम से लोगों के घरों तक पानी भी पहुंचने लगा है बाबजूद इसके अभी भी नगर के ईलाके जलावर्धन योजना से वंचित है वहां इस परियोजना का लाभ नगरवासियों को मिले इसके लिए वह अपने प्रयासों से परियोजना पूर्ण कराने को लेकर प्रयासरत है यही कारण है कि वह योजना कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को भी निर्देशित कर परियोजना को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। 

No comments: