---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, October 4, 2018

25 करोड़ खर्च कर शिवपुरी बनेगी मिनी स्मार्ट सिटी : यशोधरा राजे सिंधिया 

शिवपुरी-खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रेस से चर्चा करते हुए बताया कि राज्य शासन ने शिवपुरी शहर को मिनी स्मार्ट सिटी को चयन किया गया है। मिनी स्मार्ट सिटी हेतु हैरिटेज एवं नेचर को संरक्षित रखते हुए नागरिकों को आधुनिक सुविधायें उपलब्ध कराई जायेंगी। मिनी स्मार्ट सिटी पर 25 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। मिनी स्मार्ट सिटी के डीपीआर बनाये जाने हेतु सिटी डेवलपमेन्ट प्लान के आकड़ों का उपयोग किया जायेगा। इसके लिए जन सामान्य से चर्चा कर प्रोजेक्ट बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के नेतृत्व में मिनी स्मार्ट सिटी हेतु सभी विभागों के सहयोग से योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा। इस दौरान नगरीय प्रशासन विभाग के इंजीनियर इन चीफ श्री प्रभाकांत कटारे ने मिनी स्मार्ट सिटी की अवधारणा को बताते हुये कहा कि सबसे पहले अमरकंटक को पहली मिनी स्मार्ट सिटी का नाम दिया गया। शिवपुरी 14वीं मिनी स्मार्ट सिटी होगी। मध्यप्रदेश अरबन डेवलपमेन्ट कार्पोरेशन द्वारा मिनी स्मार्ट सिटी का कार्य किया जायेगा। 

No comments: