---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, October 11, 2018

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत में आलोक बिन्दल की कर्मठता आई नजर

आस्था स्वरूप राजमाता जन्म शताब्दी समारोह को लेकर की जा रही है विशेष तैयारियां
शिवपुरी- शिवपुरी में पहली बार विधानसभा चुनावों की दुंदुभी बजने के बाद कार्यकर्ता सम्मेलन में आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आगमन को लेकर जो तैयारियां भाजपाईयों के जिम्मेदारों को दी गई उसमें एक नाम आलोक बिन्दल भी था जिन्होंने अमित शाह जी की रैली में अपने कुशल प्रबंधन और अपनी बौद्धिक क्षमता से सभी नेताओं और बुद्धिजीवियों को खासा प्रभावित किया था इसकी पूर्वी  जब जब भी श्री बिंदल को मौका मिला  वह अपने प्रबंधन का जौहर दिखाते रहे हैं और नगर प्रवेश के दौरान स्वयं अमित शाह भी इस स्वागत समारोह से प्रफुल्लित नजर आए। कार्यक्रम स्थल पर भी उन्होंने अपने आत्मीय स्वागत के प्रति आभार व्यक्त किया था। ऐसे में सभावना जताई जा रही है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत को लेकर भाजपा नेता आलोक बिन्दल ने अपनी कर्मठता का प्रदर्शन किया। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कोलारस विधानसभा में प्रत्याशियों के तौर पर भी यदि आलोक बिन्दल उम्मीदवार होंगें तो संभव है कि वह पार्टी के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करेंगें हालांकि कोलारस में अन्य दावेदार भी है जिनमें पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत जितेन्द्र जैन गोटू प्रमुख रूप से शामिल है। जमीनी स्तर की बात की जाए तो बिन्दल परिवार ने हमेशा पार्टी के सिद्धांतों के अनुरूप कार्य किया है और यही कारण रहा है कि आलोक बिन्दल का नाम प्रत्येक विधानसभा, उप चुनाव विधानसभा और नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में भी सामने आया है लेकिन जब पार्टी के द्वारा अन्य कार्यकर्ता को घोषित किया गया तब भी बिन्दल परिवार ने अपनी कर्मठता के साथ घोषित प्रत्याशी के समर्थन में ही पुरजो तरीके से प्रचार-प्रसार कर उसे विजयश्री दिलाने में अपना योगदान दिया। ऐसे में अब जब कोलारस विधानसभा इन दिनों एक साफ-स्वच्छ और जमीनी स्तर के नेता की तलाश कर रही है जिसमें आलोक बिन्दल सटीक बैठते है हालांकि वह स्वयं की दावेदारी तो नहीं जताते लेकिन उनके समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता ऐसे ही लगनशील प्रत्याशी की बाट जोहने से इंकार भी नहीं कर रहे है। आगामी कुछ समय में ही भाजपा अपनी सूची तैयार कर प्रत्याशियों की घोषणा करने की तैयारी कर रही है संभावना है कि कोलारस विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपने कार्यों, संगठन में पकड़ और मजबूती के साथ चुनाव लडऩे वाले दावेदारों में आलोक बिन्दल भी शामिल हों।
वीरेन्द्र और जितेन्द्र को उठाना पड़ सकता है नुकसान
कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए पूर्व वीरेन्द्र विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी और दो बार विधानसभा चुनाव का हार चख चुके देवेन्द्र जैन के अनुज पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत जितेन्द्र गोटू भी क्षेत्र में अपनी दावेदारी जता रहे है लेकिन दोनों ही फैक्टरों में वीरेन्द्र और जितेन्द्र जैन को नुकसान भी उठना पड़ सकता है एक ओर जहां भाजपा के कई कार्यकर्ता वीरेन्द्र रघुवंशी को स्वीकार करने में विचार करेंगें तो वहीं दो बार विधानसभा हार का कलंक भी जितेन्द्र जैन गोटू को प्रभावित कर सकता है। इनके नकारात्मक प्रभाव के कारण कोलारस में कोई अन्य ऐसा चेहरा नहीं जो विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार के आगे मुख्य मुकाबला कर सके, इनमें आलोक बिन्दल ही ऐसा नाम सामने आ रहा है जो साफ-स्वच्छ और निर्विवाद चेहरा है ऐसे में पार्टी किस पर अपना दांव खेलेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
अमिट आस्था का प्रतीक कै.अम्मा महाराज : आलोक बिन्दल
अपनी आदर्श नेता कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को मानने वाले आलोक बिन्दल कहते है कि उनकी अमिट आस्था लोकमाता पूज्य कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया अम्मा महाराज में है जिन्होंने जनसंघ मे अपनी महती भूमिका निभाई और एक वटवृक्ष के रूप में भाजपा जैसी बड़ी पार्टी के रूप में ला खड़ा किया, उस पार्टी से जुड़कर मैं स्वयं को अभिभूत मानता हॅंू और ऐसे ही अपने मातृत्व के गुण उनकी पुत्री कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया में है जिन्होंने मप्र में कैबीनेट मंत्री रहकर अपने मंत्रीत्व कार्यकाल में सैकड़ों योजनाओं और विकास कार्योँ को कर अपने कार्य की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया है। आलोक बिन्दल बताते है कि संयोग से वह उस युग में जी रहे हैं जहा उनकी श्रद्धास्वरूप राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्य जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन 12 अक्टूबर से होने जा रहा है इस आयोजन में कैबीनेट मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया को अपना आदर्श नेता मानने वाले आलोक बिन्दल ने विधानसभा क्षेत्र कोलारस में विभिन्न स्थानों पर विशेष तैयारियां की है और भव्य स्तर पर आयोजन कर अम्मा महाराज को श्रद्धांजंलि दी जाकर उनके पदचिह्नों पर चलने का संकलप लिया जाएगा।

No comments: