एनएसयूआई, सिंधिया फैंस क्लब और युवक कांग्रेस भी टिकिटार्थियों की कतार में
शिवपुरी- मप्र विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा चुनावों की शुरूआत के साथ ही आह्वान किया गया था कि वह 35 फीसदी युवा चेहरों को भी विधानसभा के दावेदारों में देखते है और इनमें वह चेहरे जो जिताऊ हों उन्हें बाहर लाकर विधानसभा में प्रत्याशी बनाया जाएगा, इस उद्घोषणा के बाद से पूरे प्रदेश भर में युवाओं ने भी अपने आपको विधानसभा कैंडीडेट घोषित करने के लिए कार्य किया और कई सारे आयोजनों के माध्यम से यूथ ने अपनी शक्ति प्रदर्शन भी किया। जिला शिवपुरी की पांचों विधानसभाओं में यूथ कांग्रेस भी टिकिटार्थियों की कतार में है इनमें एनएसयूआई, सिंधिया फैंस क्लब और युवक कांग्रेस के वे चेहरे जो सांसद सिंधिया के निर्देशों पर पार्टी हाईकमान के आदेशों का पालन करते हुए यूथ में रहकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करते हो उन्हें जोडऩे का कार्य विभिन्न माध्यमों से कर रहे है। इनमें जो चेहरे सामने आए है उनमें एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशमहासचिव और वर्तमान में जनपद सदस्य अमित शिवहरे, सिंधिया फैंस क्लब के शहर अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह चौहान, युवक कांग्रेस के इरशाद पठान, पार्षद आकाश शर्मा, के.के.खण्डेलवाल और पुनीत शर्मा यह वे चेहरे है जो विधानसभा चुनाव में यूथ की ओर से टिकिट के दावेदारों की कतार में खड़े है। हालांकि टिकिटाबंटन का मामला हाईकमान पर निर्भर करता है बाबजूद इसके युवा सांसए सिंधिया के यूथ चेहरे को लेकर अपनी दावेदारी जताने का प्रयास कर रहे है।
जनपद सदस्य अमित शिवहरे
यह वह चेहरा है जो धीरे-धीरे एनएसयूआई से निकलकर अब जनप्रतिनिधि के रूप में सेवक का कार्य करने लगे है। जनपद सदस्य के रूप में निर्वाचित होकर अमित शिवहरे ने यह जता दिया है कि वह ना केवल युवा कार्यकर्ता है बल्कि क्षेत्रीय राजनीति में किस प्रकार से वह अपने दायित्व का निर्वहन सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के मार्गदर्शन में करेंगें इससे भी भलीभांति परिचित है। अभी कुछ समय पूर्व ही अमित ने अपने जनपद सदस्यीय क्षेत्र में जनप्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित कर सांसद सिंधिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कियाथा और वह इस स्वागत समारोह से अभिभूत भी नजर आए थे। इसके अलावा राजनैतिक पटुता के गुण उनमें पारिवारिक रूप से भी रहे जिसमें उनके चाचा रविन्द्र शिवहरे नगर पंचायत कोलारस का विगत 15 वर्षों से अध्यक्षीय नेतृत्व के रूप में कर रहे है इसके अलावा राजनैतिक रूप से भी अमित का कद बढ़ा है वह प्रदेश के कांग्रेस पदाधिकारियों से मिलनसार व्यवहार उनकी कार्यशैली का प्रतीक है।
सिंधिया फैंस क्लब शहर अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह चौहान
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम से संपूर्ण प्रदेश में कार्य कर रहे संगठन सिंधिया फैंस क्लब के शहर अध्यक्ष का दायित्व निभा रहे सिद्धार्थ सिंह चौहान अपने स्व.पिता वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक सिंह चौहान के पदचिह्नों पर चलकर करना चाहते है। सिद्धार्थ की नजदीकियां एक ओर जहां सांसद सिंधिया से है तो वहीं दूसरी ओर वह पूर्व मंत्री एवं विधायक पिछोर के.पी.सिंह से नजदीकियां भी किसी से छुपी नहीं है। यूथ कांग्रेस की ओर से सिद्धार्थ सिंह चौहान भी अपनी दावेदारी जता रहे है और वह पार्टी के दिशा निर्देशाों के अनुसार कार्य कर जनप्रतिनिधित्व करना चाहते है यह उनका स्वप्न भी है। अभी कुछ समय पूर्व ही सांसद सिंधिया के साथ कार्यकर्ता बैठक और सिंधिया फैंस क्लब द्वारा की जाने वाली गतिविधियों को लेकर भी कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें सांसद सिंधिया ने प्रसन्नता जताई और लालकोठी में आयोजित कार्यक्रम में भरे मंच से सिद्धार्थ सिंह चौहान की प्रशंसा करना भी उन्हें यूथ दावेदारी की ओर से माना जा सकता है।
युवक कांग्रेस से इरशाद पठान, आकाश शर्मा और केके खण्डेलवाल, पुनीत शर्मा के नाम
मप्र विधानसभा चुनावों में इन दिनों युवक कांग्रेस की ओर से भी दावेदारी जताई गई है इसमें उभरता नाम इरशान पठान का है तो इनके साथ नगर पालिका में तेज तर्रार और राजनैतिक पृष्ठभूति से जुड़े नव युवा पार्षद आकाश शर्मा भी है जो नगरीय क्षेत्र के साथ अब विधानसभा की दावेदारी में अपने आप को समर्थ पाते है इसके अलावा के.के.खण्डेलवाल और एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पुनीत शर्मा भी युवा चेहरे है इन्हें भी यूथ की ओर से विधानसभा दावेदारों में माना जा सकता है। सभी चेहरे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक है और उन्हीं के आदेशों और निर्देशों के अनुरूप कार्य करते है। विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी बनाए अथवा ना बनाए बाबजूद इसके युवक कांग्रेस का बूथ मैनेजमेंट करने का दावा है कि वह विधानसभा चुनावों में सांसद सिंधिया की सरकार बनाने में अपनी महती भूमिका अदा करेंगें और पांचों विधानसभाओं से भले ही कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी कोई भी हो उसके लिए पूरी ताकत से समर्थन देकर विजयी बनाने का कार्य करने में कोई कसर नहीं छोंड़ेगें।
No comments:
Post a Comment