शिवपुरी- धर्म की प्रभावना को आगे बढ़ाते हुए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सेवाभावी युवाओं की मण्डली जो हैप्पी क्लब मित्र मण्डल के नाम से अपना संस्थान धार्मिक आयेाजनों और सेवाभावी कार्यों के लिए संचालित करते है इस हैप्पी क्लब मित्र मण्डल के प्रतीक निगत सहित उनके सहयोगियों मनोज रावत, नवनीत सोनी, गौरव गुप्ता, आशीष श्रीवास्तव, जय खण्डेलवाल, प्रभात गोयल ने मिलकर गत दिवस नवरात्रा मे अष्ठमी के दिन विशाल भण्डारे का आयोजन राजेश्वरी रोड़ स्थित रावत कोचिंग के समीप आयोजित किया। इस दौरान इस भण्डारे में हजारों लोगों ने पहुंचकर प्रसादी पाई और आयोजकर्ताओं को ऐसे अनूठे आयोजन के लिए धन्यवा दिया। हैप्पी क्लब मित्र मण्डल के प्रतीक निगम ने बताया कि वह अपने सहयोगियों एवं साथियों के साथ वर्ष में तीन बार विशाल भण्डारे का आयोजन धर्मप्रेमीजनों के लिए विभिन्न स्थानों पर करते है इसी क्रम में प्रति नवरात्रा गर्मी एवं शारदीय नवरात्रि और मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुजनों की सेवा करते हुए भण्डारे का आयेाजन किया जाता है जिसमें प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में प्रसाद लाभ लेने पहुंचते है।
No comments:
Post a Comment