---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, October 18, 2018

आज नहीं चलेंगी शिवपुरी से किसी भी रुट पर बसें

अमृत योजना के विरोध में बस ऑपरेटरों का स्वैच्छिक बंद का आह्वान आज, नहीं चलेंगी बसें 


शिवपुरी- एक तरफ मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कहते हैं कि हम युवाओं को रोजगार देंगें, बेरोजगारों को स्वरोजगार देकर उन्हें आत्मनिर्भर करेंगें वहीं दूसरी ओर ऐसी जनविरोधी योजनाऐं बनाकर जो रोजगार संचालित कर रहे हैं उन्हें बेरोजगार बनाने का कार्य किया जा रहा है कुछ इसी तरह की योजना है अमृत योजना जिसके चलते अंचल के बस संचालकों को बेरोजगार करने का कार्य किया जा रहा है जहां शासन अपनी मनमर्जी से बसें चलाकर जो वर्तमान में बस संचालक हैं उनके कारोबार को बंद कर अपनी मनमानी करने पर उतारू है लेकिन बस ऑपरेटर संघ यह कभी बर्दाश्त नहीं करेगा, चुनावी आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए हम कोई हड़ताल तो नहीं कर रहे लेकिन इस अमृत योजना का विरोध जताते हुए आज शिवपुरी बस स्टैण्ड से संचालित होने वाली सभी बसें स्वैच्छिक रूप से बंद रहेंगी और इस बंद का आह्वान समस्त बस ऑपरेटरों से भी किया ताकि वह सहयोग कर अपने अधिकारों के प्रति जागृत हों। उक्त बात एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही बस संचालक व बस यूनियन के जिला उपाध्यक्ष एवं बस स्टैण्ड ठेकेदार जय सिंह रावत ने जिन्होंने मप्र शासन द्वारा संचालित अमृत योजना का विरोध किया और अपने बस ऑपरेटर साथियों से भी बंद में शामिल होकर पुरजोर विरोध करने का आह्वान किया। इस विरोध में बस यूनियन के अध्यक्ष रणवीर सिंह यादव अन्य पदाधिकारियों ने जिलाधीश को भी ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या से अवगत करा दिया है। बस यूनियन के अध्यक्ष रणवीर सिंह यादव ने बताया कि आज 18 अक्टूबर को सभी बस संचालक अपनी-अपनी बसों का संचालन बंद कर इस अमृत योजना का विरोध करें और अपनी बसों को स्वेच्छा से बंद के आव्हान में सम्मिलित होकर एकता को मजबूत बनाएं क्योंकि जो अमृत योजना की जो बसें चालू हो रही हैं वह बस ऑपरेटरों के लिए बहुत ही नुकसानदायक हैं अमृत योजना वाली यह बसं सब जगह संचालित की जाएंगी और सभी रूटों पर चलेंगी जिससे हम बस ऑपरेटर यूनियन बर्बाद हों जोंएगें, इसलिाए हम सब बस ऑपरेटरों को मिलकर इसका विरोध करना है जिससे हम अपना व्यापार बंद की कगार पर ना पहुंच पाए, इसलिए सब भाइयों से अनुरोध है कि अपनी अपनी बसों को कल स्वेच्छा से बंद करें। 


No comments: