कांग्रेस के राकेश गुप्ता, सिद्धार्थ लढ़ा भी कर रहे हैं पूरी तैयारी
शिवपुरी- मप्र विधानसभा चुनावों को लेकर एक ओर जहां आदर्श आचार संहिता लग गई है तो वहीं दूसरी ओर राजनैतिक दलों में भी अपनी चुनावी तैयारियों को लेकर उठापठक शुरू हो गई है। एक ओर जहां 9 अक्टूबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कंाग्रेस पार्टी की ओर से विधानसभा प्रत्याशियों में नए चेहरे के रूप में जनपद सदस्य अमित शिवहरे का नाम उभरा है। क्षेत्रीय राजनीति में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशन में अमित शिहवरे द्वारा जो कार्य जनहित में जनपद सदस्य के रूप में कराए जा रहे है वह और इसके अलावा कांग्रेस पार्टी में संगठनात्मक दृष्टि से एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव के पद पर रहते हुए युवाओं की एक लंबी फौत और पार्टी के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ ने अमित शिवहरे को शिवपुरी विधानसभा प्रत्याशी के रूप में सामने ला खड़ा किया है हालांकि वर्तमान में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश गुप्ता और शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा दो प्रमुख चेहरे भी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए है। संभावना जताई जा रही है कि नवदुंर्गा महोत्सव के दौरान कांग्रेस पार्टी अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है जिसमें शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है।
*क्यों उम्मीदवारी जता रहे हैं अमित शिवहरे*
बात सामने आ रही है कि आखिरकार एकाएक जनपद सदस्य के रूप में कार्य करने वाले अमित शिवहरे शिवपुरी विधानसभा से क्यों उम्मीदवारी जता रहे है यह सवाल भले ही आमजन के जेहन में हो लेकिन स्वयं अमित शिवहरे का मानना है कि वह पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशन में स्वयं को पार्टी प्रत्याशी के रूप में मानते है कांग्रेस पार्टी के एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में वह भी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होने का माद्दा रखते है और वह जनपद सदस्य के रूप में यह बात क्षेत्रवासियों के बीच सिद्ध भी कर चुके है। इसके अलावा पार्टी के नियम निर्देशों और संगठनात्मक रूप से भी अमित शिवहरे का मानना है कि उन्हें वरिष्ठ और कनिष्ठ सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पूरा साथ मिल रहा है इसके अलावा शिवपुरी की पृष्ठभूमि और राजनैतिक रूप से उन्हें अपने पैतृक परिवार से राजनीति का यह गुण सीखने को भी मिला है। एनएसयूआई हो अथवा यूथ कांग्रेस या फिर जिला कांग्रेंस सभी के बीच अमित शिवहरे ने अपने कार्यों से आभास कराया है कि सांसद सिंधिया एक ओर जहां 35 प्रतिशत युवाओं को टिकिट देने का मना बना रहे है तो वह उन चेहरों में शामिल है अब पार्टी टिकिट दे अथवा नहीं यह हाईकमान पर निर्भर है बाबजूद इसके वह अपनी उम्मीदवारी को लेकर पूरी तरह आसक्त है और पार्टी के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करने को भी तैयार है।
*राकेश गुप्ता और सिद्धार्थ लढ़ा भी है प्रबल दावेदार*
विधानसभा शिवपुरी से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों के बारे में यदि बात की जाए तो यहां स्व.सांवलदास गुप्ता के पुत्र पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता और वर्तमान शहर अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़़ा भी दो प्रमुख चेहरे ऐसे है जो विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रबल दावेदार है। चुनावों की दृष्टि से राकेश गुप्ता और सिद्धार्थ लढ़ा दोनों ही खूब प्रसार-प्रसार कर अपनी पकड़ क्षेत्रवासियों व ग्रामीणों के बीच बना रहे है। एक ओर जहां राकेश गुप्ता दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में उनके बीच पहुंचकर जनसंपर्क और ग्रामीणों की समस्याओं को जान रहे हैं तो वहीं शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा विगत दो माह पूर्व किसानों के सम्मान में कांग्रेस पार्टी मैदान में का संदेश देते हुए मप्र में सरकार परिवर्तन करने का डंका बजा चुके है इसके लिए वह शिवपुरी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में परिवर्तन यात्रा भी निकाल चुके है जिसमें उन्होंने ग्रामवासियों से खूब आर्शीवाद लिया और क्षेत्रीय लोगों से पकड़ बनाकर उनकी मूलभूत समस्याओं को जाना साथ ही आश्वस्त किया कि आगामी समय में मप्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही क्षेत्रीय समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। निश्चित रूप से कांग्रेस की इन्हीं खूबियों का फायदा उन्हें विधानसभा चुनावों में मिल सकता है और इसके लिए दोवदार राकेश गुप्ता और सिद्धार्थ लढ़ा दोनों ही चेहरे ग्रामीण और शहरी पृष्ठभूमि में स्वयं को दिखाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे है। अब यह कितने कारगर होंगें फिलवक्त भविष्य के गर्त में है बाबजूद इसके चुनावों को लेकर जोर-शोर से तैयारियां जरूर जारी है।
Tuesday, October 9, 2018
शिवपुरी विधानसभा से प्रत्याशियों में अमित शिवहरे का नाम उभरा
About Raju Yadav
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment