---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, June 26, 2019

किशोर न्याय बोर्ड वाली गली में सड़क पर कीचड़ ही कीचड़, पैदल निकलना भी मुश्किल, नालियां हुई चौक फोटो-26 पी पी 7 शिवपुरी। हाथीखाने में एसपी बंगले के पीछे किशोर न्याय बोर्ड और बाल कल्याण समिति के कार्यालय वाली गली नगरपालिका की निष्क्रियता से नर्क बन गई है और पहली ही बरसात में पूरी गली में कीचड़ ही कीचड़ हो गया है। यहां तक कि पैदल निकलना भी मुश्किल है। नालियां चौक हो गई हैं और यहां रहने वाले लोग काफी परेशानी का अनुभव कर रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि कई बार उन्होंने गली की सफाई तथा नालियां साफ करने का नपा अधिकारियों से निवेदन कियाए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। गंदगी के कारण किशोर न्याय बोर्ड मेें आने वाले लोग बेहद परेशानी का सामना कर रहे हैं। हाथी खाना में स्थित यह महत्वपूर्ण गली नगरपालिका की उपेक्षा की शिकार बन गई है जबकि इस गली में किशोर न्याय बोर्ड तथा बाल कल्याण समिति का महत्वपूर्ण कार्यालय है। किशोर न्याय बोर्ड में सप्ताह में एक दिन सीजेएम महोदय बैठकर सुनवाई करते हैं। लेकिन इसके बाद भी इस गली में नगरपालिका सफाई कर्मचारियों द्वारा कभी भी सफाई नहीं की जाती। गली की सड़क पूरी तरह से खुदी पड़ी है और हाल ही में इस गली में सीवेज लाइन डालने से स्थिति और भी बदतर हो गई है। कल हुई बरसात से पूरी सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ हो गया है और यहां के लोग पैदल भी नहीं निकल पा रहे हैं। नालियों की सफाई न होने से पहली बरसात में ही नालियां पूरी तरह चौक हो गई हैं। गंदगी के कारण मक्ख्यिां और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है तथा इलाके में बीमारियां फैलने का अंदेशा भी उत्पन्न हो गया है। नागरिकों ने नगरपालिका से इस गली की अविलंब सफाई कर यहां के नागरिकों को नारकीय जीवन से मुक्त कराने की मांग की है। 9 Attachments



No comments: