सिंध जलावर्धन का काम पूरा नहीं लेकिन कनेक्शन के नाम पर वसूली को लेकर राशि की निर्धारित, मामला चर्चा में
शिवपुरी- नगर विकास को लेकर नगर पालिका परिषद शिवपुरी का साधारण सभा का सम्मेलन नपा परिसर के भवन में आयोजित हुआ। जहां एक ओर पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में विकास कार्यों को लेकर अपनी मांगें रखी तो वहीं दूसरी ओर नपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष में आपसी सामंजस्य नजर नहीं आया और यही कारण रहा कि नपा उपाध्यक्ष ने मंच से बाहर आकर पार्षदों के साथ बैठकर इस विरोधाभास को स्वयं ही उजागर किया। इस दौरान नपाध्यक्ष के साथ अन्य शासकीय मशीनरी बैठी हुई नजर आई जिसमें सीएमओ केके पटेरिया, आरआई पूरन कुशवाह, एचओ जेपी शर्मा आदि मौजूद रहे।
इन मुद्दों को लेकर हुआ नपा का सम्मेलननगर पालिका के साधारण सभा के सम्मेलन में हंगामे के बीच शहर विकास के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें शहर में पानी की पाईप लाईन बिछाने, नल कनेक्शन देने, सी.सी. रोड़, बदरवास सीएमओ सौरभ गौड़ की नियुक्ति पर विचार विमर्श, पीआईसी परिषद ठहराव प्रस्ताव पर चर्चा एवं अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। साथ आम जनता को नल कनेक्शन दिए जाने के लिए शुल्क का निर्धारण किया गया। वहीं नगर पालिका द्वारा निर्मित की गई दुकानों का हस्तांतरण किए जाने बाले संबंधी बिन्दु पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा विभिन्न पार्षदों द्वारा अपने-अपने वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराने की मांग भी रखी।
वार्ड विकास की मांग रखी पार्षदों नेनपा की बैठक में वार्ड 27 के पार्षद हरिओम नरवरिया एवं वार्ड 26 के पार्षद सुरेन्द्र रजक ने अपने वार्डों में पानी की पाईप लाईन नहीं बिछाए जाने से आक्रोशित हो गए और इतना ही नहीं नगर पालिका परिषद की बीच बैठक में धरने पर बैठ गए। वहीं पार्षद लालजीत आदिवासी ने कहा कि हमें पानी की पाईप लाईन नहीं पहले सी.सी. सड़क चाहिए। वहीं वार्ड क्रं.16 के पार्षद लालजीत आदिवासी ने अपने वार्ड में सीसी और सड़क विस्तार को लेकर अपनी मांग रखी। इसके अलावा अन्य पार्षदों ने भी वार्डों में होने वाले कार्यों को लेकर अपनी बात कही ताकि आने वाले समय में नगर के विकास कार्यों के आधार पर ही पार्षद क्षेत्र की जनता से अपने लिए समर्थन मांग सके।
कनेक्शन के देने के नाम पर राशि हुई तय, लेकिन निर्माण अटका अधर में नगर में अभी तक टंकियों का निर्माण ही पूर्ण रूपेण तैयार नहीं हैं फिर भी नगर पालिका द्वारा आमजन को कनेक्शन देने के लिए 2815 रूपए की धनराशि तय कर दी गई हैं। लेकिन आधी अधूरी निर्मित टंकियों के माध्यम से पानी कैसे दे पायेंगे? सिंध जलावर्धन योजना के अंतर्गत शहर भर में डेढ़ दर्जन के लगभग पानी की टंकियों का निर्माण किया जाना था। लेकिन उनका भी कार्य आज भी आधा अधूरा पड़ा हुआ हैं। जिसमें अभी तक महज तीन टंकियों में गांधी पार्क, चिलौद, पुलिस लाईन की टंकियों से ही पानी आपूर्ति की जा रही हैं। जलापूर्ति के लिए शहर भर में अभी पाईप लाईन बिछाई ही नहीं गई हैं। तब फिर नगर पालिका द्वारा कनेक्शन दिए जाने का क्या औचित्य रह जाता हैं? यह तथ्य स्पष्ट होता हैं कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर के भोले भाले नागरिकों से कनेक्शन के नाम पर धन उगाई कर ली जाए।
पार्षदों ने सीएमओ व नपाध्यक्ष से सवाल जवाबनगर पालिका परिषद की बैठक में वार्ड क्रमांक 27 व 26 के पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में पेयजल संकट से जूझते नागरिकों को निजात दिलाने के लिए पाईप लाईन बिछाने की मांग की हैं। साथ ही बारिश के मौसम को देखते हुए सी.सी. सड़कों का निर्माण की भी मांग की हैं। विगत पांच वर्षों में उक्त वार्डों में न तो सड़कों का ही निर्माण कराया गया और न ही पानी की समस्या का निराकरण किया गया। इन सवालों के जवाब में नगर पालिका अध्यक्ष व सीएमओ ने संयुक्त रूप से कहा है कि पांच दिन के अंदर पानी पाईप लाईन बिछा दी जाएगी। अब देखना यह है कि क्या पांच दिन में पानी की पाईप लाईन बिछ पाएगी अथवा नहीं?
शिवपुरी- नगर विकास को लेकर नगर पालिका परिषद शिवपुरी का साधारण सभा का सम्मेलन नपा परिसर के भवन में आयोजित हुआ। जहां एक ओर पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में विकास कार्यों को लेकर अपनी मांगें रखी तो वहीं दूसरी ओर नपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष में आपसी सामंजस्य नजर नहीं आया और यही कारण रहा कि नपा उपाध्यक्ष ने मंच से बाहर आकर पार्षदों के साथ बैठकर इस विरोधाभास को स्वयं ही उजागर किया। इस दौरान नपाध्यक्ष के साथ अन्य शासकीय मशीनरी बैठी हुई नजर आई जिसमें सीएमओ केके पटेरिया, आरआई पूरन कुशवाह, एचओ जेपी शर्मा आदि मौजूद रहे।
इन मुद्दों को लेकर हुआ नपा का सम्मेलननगर पालिका के साधारण सभा के सम्मेलन में हंगामे के बीच शहर विकास के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें शहर में पानी की पाईप लाईन बिछाने, नल कनेक्शन देने, सी.सी. रोड़, बदरवास सीएमओ सौरभ गौड़ की नियुक्ति पर विचार विमर्श, पीआईसी परिषद ठहराव प्रस्ताव पर चर्चा एवं अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। साथ आम जनता को नल कनेक्शन दिए जाने के लिए शुल्क का निर्धारण किया गया। वहीं नगर पालिका द्वारा निर्मित की गई दुकानों का हस्तांतरण किए जाने बाले संबंधी बिन्दु पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा विभिन्न पार्षदों द्वारा अपने-अपने वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराने की मांग भी रखी।
वार्ड विकास की मांग रखी पार्षदों नेनपा की बैठक में वार्ड 27 के पार्षद हरिओम नरवरिया एवं वार्ड 26 के पार्षद सुरेन्द्र रजक ने अपने वार्डों में पानी की पाईप लाईन नहीं बिछाए जाने से आक्रोशित हो गए और इतना ही नहीं नगर पालिका परिषद की बीच बैठक में धरने पर बैठ गए। वहीं पार्षद लालजीत आदिवासी ने कहा कि हमें पानी की पाईप लाईन नहीं पहले सी.सी. सड़क चाहिए। वहीं वार्ड क्रं.16 के पार्षद लालजीत आदिवासी ने अपने वार्ड में सीसी और सड़क विस्तार को लेकर अपनी मांग रखी। इसके अलावा अन्य पार्षदों ने भी वार्डों में होने वाले कार्यों को लेकर अपनी बात कही ताकि आने वाले समय में नगर के विकास कार्यों के आधार पर ही पार्षद क्षेत्र की जनता से अपने लिए समर्थन मांग सके।
कनेक्शन के देने के नाम पर राशि हुई तय, लेकिन निर्माण अटका अधर में नगर में अभी तक टंकियों का निर्माण ही पूर्ण रूपेण तैयार नहीं हैं फिर भी नगर पालिका द्वारा आमजन को कनेक्शन देने के लिए 2815 रूपए की धनराशि तय कर दी गई हैं। लेकिन आधी अधूरी निर्मित टंकियों के माध्यम से पानी कैसे दे पायेंगे? सिंध जलावर्धन योजना के अंतर्गत शहर भर में डेढ़ दर्जन के लगभग पानी की टंकियों का निर्माण किया जाना था। लेकिन उनका भी कार्य आज भी आधा अधूरा पड़ा हुआ हैं। जिसमें अभी तक महज तीन टंकियों में गांधी पार्क, चिलौद, पुलिस लाईन की टंकियों से ही पानी आपूर्ति की जा रही हैं। जलापूर्ति के लिए शहर भर में अभी पाईप लाईन बिछाई ही नहीं गई हैं। तब फिर नगर पालिका द्वारा कनेक्शन दिए जाने का क्या औचित्य रह जाता हैं? यह तथ्य स्पष्ट होता हैं कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर के भोले भाले नागरिकों से कनेक्शन के नाम पर धन उगाई कर ली जाए।
पार्षदों ने सीएमओ व नपाध्यक्ष से सवाल जवाबनगर पालिका परिषद की बैठक में वार्ड क्रमांक 27 व 26 के पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में पेयजल संकट से जूझते नागरिकों को निजात दिलाने के लिए पाईप लाईन बिछाने की मांग की हैं। साथ ही बारिश के मौसम को देखते हुए सी.सी. सड़कों का निर्माण की भी मांग की हैं। विगत पांच वर्षों में उक्त वार्डों में न तो सड़कों का ही निर्माण कराया गया और न ही पानी की समस्या का निराकरण किया गया। इन सवालों के जवाब में नगर पालिका अध्यक्ष व सीएमओ ने संयुक्त रूप से कहा है कि पांच दिन के अंदर पानी पाईप लाईन बिछा दी जाएगी। अब देखना यह है कि क्या पांच दिन में पानी की पाईप लाईन बिछ पाएगी अथवा नहीं?
No comments:
Post a Comment