शिवपुरी-कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने अधिकारियों के साथ शिवपुरी नगर के मुख्य बाजार एवं सड़कों पर किए गए अतिक्रमण हटाने एवं यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से किए जाने हेतु नगर के मुख्य बाजार एवं सड़क का निरीक्षण कर अवैध अतिक्रमणों की जानकारी ली। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं यातायात प्रभारी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, हॉकर्स जोन आदि के संबंध में भी चर्चा की। इस दौरान अपर कलेक्टर आर.एस.बालौदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री सिकरवार, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी के.सी.पटेरिया सहित संबंधित अधिकारीगण आदि साथ थे।
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ पैदल चलकर जिला चिकित्सालय के सामने बिना पार्किंग के वाहन खड़े करे जाने, किए गए अतिक्रमण का भी निरीक्षण कर व्यवस्थित वाहन पार्किंग के लिए स्थान चिंहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोर्ट रोड़ का निरीक्षण कर सड़क का समतलीकरण करने, नाले के सामने चेम्बर खुला होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चैम्बर को बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय सब्जी मण्डी के अंदर निरीक्षण कर सब्जी विक्रेताओं को निर्देश दिए कि सब्जी मण्डी के अंदर उन्हें जो दुकानें आवंटित की गई है, उन्हीं दुकानों से सब्जी विक्रय का कार्य करें। दुकानों के बाहर आगे से ठेले न लगाने के भी निर्देश दिए। निर्देशों का पालन न करने पर संबंधित सब्जी विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि फुटकर सब्जी मण्डी के जो प्रवेश द्वार है उनका भी चौड़ीकरण किया जाए। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने गांधी चौक पहुंचकर अव्यवस्थित रूप से पटवा दुकानदारों द्वारा लगाई गई दुकानों के लिए अन्य स्थानों पर दुकान लगाए जाने हेतु स्थान चिंहित करने के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए। इसके साथ-साथ उन्होंने ऑटो खड़े करने हेतु पार्किंग के लिए स्थान चिंहित करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने पुराने रोडबेज एवं पाइवेट बस स्टेण्डों का भी अवलोकन किया। इन स्थानों पर हॉकर्स जोन एवं चाट की दुकाने लगाए जाने पर चर्चा की गई। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा झांसी रोड़ पर बनाए जा रहे थोक नवीन फल एवं सब्जी मण्डी का भी अवलोकन कर अपर कलेक्टर को निर्देश दिए कि थोक फल एवं सब्जी विक्रेताओं से चर्चा कर उन्हें नवीन फ ल एवं सब्जी मण्डी के बारे में जानकारी दें और उन्हें अपना कारोबार नवीन फ ल एवं सब्जी मण्डी से करने हेतु प्रोत्साहित करें।
यातायात सूबेदार रणवीर यादव की पहल रंग लाईबीते लगातार पांच दिनों से यातायात सूबेदार रणवीर सिंह यादव यातायात बहाली को लेकर पहले जहां स्वयं ने पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल के निर्देशानुसार कार्यवाही को अंजाम दिया जिसमें उन्होंने पहली बार हाथ ठेला वालों को नोटिस तक जारी किए और उनकी पेशी भी माननीय न्यायालय में कराई जहां से न्यायालय द्वारा जुर्माना और सजा भी दी गई। वहीं तीन दिन बाद नगर पालिका में भी जान आई और मौके पर सीएमओ केके पटेरिया व आरआई पूरन ने मिलकर शहर में अव्यवस्थित यातायात की बहाली को लेकर शहर के अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड़, गांधी चौक, माधवचौक, पुराना बस स्टैण्ड परिसर आदि क्षेत्रो में भ्रमण किया और अतिक्रमण युक्त स्थलों को देखा व चिह्नित किया। इसी क्रम में सूबेदार रणवीर सिंह यादव की पहल पर बुधवार के दिन जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. एवं पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने भी नगर में फैल रहे अतिक्रमण को लेकर नगर भ्रमण किया और अव्यवस्थित यातायात को लेकर मौके पर ही अतिक्रामकों को चेतावनी दी कि अतिक्रमण नहीं दिखना चाहिए वहीं अपने अधीनस्थ अमले को भी अतिक्रमण हटाने के निर्देश मौके पर दिए। यातायात सूबेदार की यह पहल अब नगर में सुगम यातायात बहाली में भी काम आएगी और संभवत: नगर में इधर-उधर पैर जमाए अतिक्रमण को भी सही दिशा में लाकर उनके विरूद्ध कार्यवाही कर यातायात मार्ग को बहाल किया जाएगा। जिसमें हाथ ठेले, पटवा, हॉकर्स जोन एवं ऑटो पार्किंग स्थल बनाए जाकर वहां व्यवस्थित किया जाएगा ताकि शहर में अतिक्रमण नजर नहीं आए।
No comments:
Post a Comment