---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, July 9, 2019

शिवपुरी के पूर्व तहसीदार यूसी मेहरा का पुन: शिवपुरी हुआ स्थानांतरण

शिवपुरी- पूर्व में शिवपुरी जिला मुख्यालय व करैरा में पदस्थ रहे तहसीलदार यू.सी.मेहरा का शिवपुरी ट्रांसफर होने से क्षेत्रवासियों में र्ष व्याप्त है। श्री मेहरा बहुत व्यावहारिक एवं मिलनसार व्यक्ति थे इनका पिछला कार्यकाल करैरा व शिवपुरी में बहुत सराहनीय रहा था। वर्तमान में करैरा में पदस्थल तहसीलदार सर्वेश यादव का स्थानांतरण टीकमगढ़ किया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में पदस्थ तहसील के खिलाफ विगत दिनों स्थानीय पटवारियों ने विरोध में एसडीएम उदय सिंह सिकरवार को ज्ञापन भी दिया था। तभी से उक्त तहसीलदार विवाद में चल रहे थे कई नामांतरण के प्रकरणों को लेकर भी तहसील में विवाद आमने-सामने हुए थे। बीपीएल के कार्डों पर हस्ताक्षर भी ना करने से जनता नाराज थी। इनके स्थानांतरण होने पर नागरिकों ने क्षेत्रीय विधायक जसवंत जाटव का आभार माना है। जिले से तीन तहसीलदार बाहर गए तीन शिवपुरी आए
शिवपुरी आने वाले तहसीलदारों में ओ.पी.राजपूत श्योपुर से शिवपुरी, अखिलेश शर्मा बालाघाट से शिवपुरी, यूसी मेहरा अशोकनगर से शिवपुरी शामिल है जबकि शिवपुरी से बाहर जाने वाले तहसीलदारों में लाल शाह जगेत शिवपुरी से नरसिंहपुर, रामनिवास सिकरवार शिवपुरी से ग्वालियर, सर्वेश यादव शिवपुरी से टीकमगढ़ स्थानांतरित हुए है। इसी तरह नायब तहसीलदार में श्रीमती प्रेमलता पाल आगर से शिवपुरी, शिव शंकर गुर्जर भिण्ड से शिवपुरी एवं शिवपुरी से स्थानांतरित हुए नायब तहसीलदार सत्येन्द्र गुर्जर शिवपुरी से गुना, कैलाश मालवीय शिवपुरी से शाजापुर स्थानांतरित किए गए है। 

No comments: