---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, July 9, 2019

नपा उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा ने नपा प्रशासन से कार्यवाही कराकर हटवाई गुमटियां


स्मैक ब्रिकी की मिल रही थी सूचना, जेसीबी ने गुमटियों पर किया प्रहार, दुकानदारों ने स्वयं हटाई अपनी गुमटियां शिवपुरी-स्मैक के नशे को लेकर एक ओर जहां भाजपा नेता धैर्यवर्धन शर्मा ने विरोध स्वरूप नगरवासियों के साथ मिलकर ज्ञापन सौंपकर इस मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए कार्यवाही की मांग की। तो वहीं दूसरी ओर नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी ने स्मैक के कारण नव युवती शिवानी की हुई हत्या के मामले को गंभीरता से लेकर उसके परिजनों से मुलाकात की और आर्थिक मदद प्रदान करते हुए विश्वास दिलाया कि जहां से भी स्मैक या अन्य गोरख धंधे छोटी-छोटी गुमटियों में होकर संचालित होते है उन्हें तुरंत हटाया जाएगा। इसी क्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी ने जिला प्रशासन को अवगत कराकर नपा प्रशासन के द्वारा शहर के झांसी रोड़ स्थित पशु चिकित्सालय के बाहर लगी गुमटियों को हटवाया। सूत्रों की खबर है कि इन गुमटियों के आसपास आए दिन स्मैक को टिकिट के रूप में बेचा जाता था और यहां होने वाला कारोबार धीरे-धीरे अन्य क्षेत्रों में भी बढ़ रहा था। यहां के संदिग्ध हालातों को भांपते हुए नपा उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी ने झांसी रोड़ पर बनी हुई इन गुमटियों को नपा की हिटैची चलवाकर हटाया और इसके बाद यहां गुमटी संचालन करने वाले दुकानदारों ने मिन्नतें की तो उन्हें एक दिन का आश्वासन देकर उनके छपरा-टपरा वहां से हटा दिए। इस कार्यवाही में कालीमाता मंदिर के समीप बनी एक अन्य गु मटी भी शामिल रही। यहां अक्सर शिकायतें मिल रही थी कि यहां टिकिट के रूप में स्मैक का कारोबार किया जा रहा है और अधिकांश नशेड़ी भी यहां आकर इस कारोबार को बढ़ाने में लगे हुए है हालांकि समय-समय पर देहात पुलिस की आवाजाही के चलते यहां पुलिस भी अपनी नजर रखती है लेकिन गुमटियों में होने वाले कारोबार पर नजर नहीं जाती। जिस पर नपा उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी को शिकायतें मिली थी उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत गुमटियों को हटवाया और आगे भी अन्य जगह ऐसी गुमटियां जहां से नशा परोसा जाता है उन्हें हटवाया जाएगा जिसमें फतेहपुर और करौंदी ऐसे क्षेेत्र चिह्नित किए गए है जहां इस ओर शीघ्र कार्यवाही होगी। 

No comments: