स्मैक माफियाओं के खिलाफ जंग जारी रहेगी : धैर्यवर्धन शिवपुरी-भाजपा नेता धैर्यवर्धन शर्मा ने मंगलवार के रोज अपने सैकड़़ों समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नगरवासियों के सहयोग से नगर में तात्याटोपे से रैली निकालते हुए स्मैक जैसे नशे का विरोध किया और नारेबाजी करते हुए यह काफिला कलेक्टे्रट पहुंचा। यहां कलेक्ट्रेट गेट पर जब सैकड़ों लोगों की आवाजाही पुलिस प्रशासन ने देखी तो मौके पर पुलिस बल बुला लिया गया और लोगों ने स्मैक के नशे को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन को कोसा। स्मैक के मामले में जब ज्ञापन के लिए कलेक्टर को बुलाया तो वहीं नहीं आए उनके स्थान पर अपर कलेक्टर बी.एस.बालौदिया पहुंचे जिनके पहुंचने पर वहां कलेक्टर की गैर माजूदगी पर रोष प्रकट किया गया। इस पर बाद में अपर कलेक्टर को ही ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान शिवपुरी के अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पैनलिस्ट धैर्यवर्धन शर्मा की सहभागिता में आक्रोशित नागरिकों और नौजवानों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर दस बिंदुओं का मांग पत्र दिया।
जनसुनवाई में की शिकायत, कार्यवाही की मांग जनसुनवाई के दिन भी कलेक्टर की अनुपलब्धता पर भाजपा के वरिष्ठ नेता धैर्यवर्धन ने अप्रसन्नता जाहिर कर एसडीएम को ज्ञापन देने से मना कर दिया तब एडीएम ने आकर मुलाकात कर ज्ञापन लिया। ज्ञापन का वाचन धैर्यवर्धन ने किया। समाजसेवियों द्वारा सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि स्मैक की सप्लाई विदेश से भी हो सकती है अत: एनआईए, आईबी, डीएसबी को जांच सौंपी जाए। जिले के सभी संबंधित विभागों एवं पुलिस की टीम को सम्मिलित करके एक स्क्वाड का गठन कर प्रति सप्ताह दिन सुनिश्चित कर नियमित समीक्षा की जाए। प्रत्येक क्षेत्र के वीट एवं थाना प्रभारी का व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए। दो वर्षों से अधिक समय से थाने में जमे बैठे पुलिस कर्मी स्थानांतरित किए जाएं एवं इस प्रकार के अपराधों में लिप्त कर्मचारियों की गोपनीय जांच कर अनिवार्य सेवा निवृत्ति का प्रस्ताव शासन को भेजा जाए । शिवपुरी जिले की जेलों में बंद कैदियों का भी नए सिरे से डोप टेस्ट कराया जाए ।
ऑल्टो कार में बैठे दो युवकों को छोडऩे पर जताया विरोध सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पुरानी शिवपुरी में स्मैक सहित जब्त की गई ऑल्टो कार में बैठे दो स्मैक सप्लायर दो व्यक्तियों को पुलिस ने किसके दवाब में छोड़ा था । मृतक शिवानी के प्रकरण में लड़की की दादी ने एक पुलिस के दीवान सहित लगभग आधा दर्जन नाम लिखाए थे । दादी के बयान के आधार पर एक पुलिस कर्मचारी को छोड़कर शेष सभी लोगों पर हत्या का मुकदमा अविलंब दायर कर मामले का पटाक्षेप करने का प्रयास किया है । उन्होंने मांग की है कि पुलिस कर्मचारी पर भी एफआईआर दर्ज कर सभी को रिमांड पर लिए जाए । मृतक ए मृतक की दादीए अभियुक्तोंए पुलिसवाले सहित सभी की तीन महीने की कॉल डिटेल की जांच कर उसे सार्वजनिक किया जाए क्योंकि यह ड्रग्स एवम् सेक्स सप्लाई का गोरखधंधा हो सकता है । इसलिए मृतक की दादी और बुआ के बयान ए वीडियो स्टेटमेंट्स का भी अक्षरश: गहराई से जांच की जाए। ज्ञापन के अनुसार शहर के सभी उनतालीस वार्डों, तहसील मुख्यालयों, अनेकों गांवों में करोड़ों की स्मैक बिक रही है जिसके कारण से जिले की पुलिस पर उंगलियां उठाई जा रही है ।
इन्होंने जताया विरोध, रैली में हुए शामिल इस अवसर पर स्मैक का विरोध करने वालों में लक्ष्मी नारायण भार्गव, कैलाश नारायण शर्मा स्वभाव, बृजेश अग्निहोत्री, अजयशंकर भार्गव, श्रीमती अनीता सिंह राजपूत, समीक्षा भार्गव, अभिनंदन जैन, उपेन्द्र यादव, मनोज शर्मा, चंद्रेश चतुर्वेदी, अनिल खटीक, अजय गौतम, अरविंद ठाकुर, विपुल जैमिनी, दीपेश फडऩीस, कपिल मिश्रा, भारत गौतम, विवेक धाकड़, वृंदावन पाराशर, रघुवीर सिंह, गिर्राज चतुर्वेदी, प्रतीक निगम, विनोद, यशवंत सिंह, संजय शर्मा, राघवेन्द्र सिंह, प्रहलाद चतुर्वेदी पचावली, यश तोमर आदी ने बरसते तेज पानी के बावजूद भी तात्या टोपे समाधि स्थल से कोर्ट रोड चौराहा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जन सुनवाई में कलेक्टर के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा। सभी ने एक स्वर में 10 बिंदुओं का ज्ञापन सौंपकर स्मैक माफियाओं की गिरफ्तारी कर जिले को स्मैक मुक्त बनाने की मांग की। अभिसंवर्धन समाज सेवी संस्था आप सभी की आभारी है।
हत्यारोपियों के ब्लड सैंपल लेने पर तीन एचआईवी से ग्रसित शिवानी हत्याकांड मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों में से 3 आरोपियों का एचआईवी पॉजिटिव निकला है। जिनके सैंपल आगे की जांच के लिए ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में भेजे जा रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. पीके खरे ने इस बात की पुष्टि की है और कहा है कि ग्वालियर में आगे की जांच के बाद एचआईवी पॉजिटिव की स्थिति पूर्ण रूप से स्पष्ट हो जाएगी। श्री खरे का कहना है कि ड्रग लेने वाले अक्सर एक ही सिरिंज का इस्तेमाल करते हैं जिससे एचआईवी एक से दूसरे को हो जाता है।


No comments:
Post a Comment