---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, July 9, 2019

स्मैक के कारोबार को लेकर कांग्रेस ने जताया ऐतराज, कार्यवाही करने सौंपा एएसपी को ज्ञापन

शिवपुरी-स्मैक के कारोबार को रोकने के लिए और इस गोरख धंधे को करने वालों के विरूद्ध उचित कार्यवाही की मांग को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा एक ज्ञापन एएसपी गजेन्द्र सिंह कंवार को सौंपा गया। इस ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने स्मैक कारोबार को लेकर ऐतराज जताया है और बताया कि जैसा कि प्रशासन अवगत है और समाचार पत्रों में भी प्रमाणित समाचार प्रकाशित हो रहे है कि शिवपुरी शहर में स्मैक का कारोबार दिन.प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिसका शिकार शहर की नई पीढ़ी हो रही है। कांग्रेस नेता हरवीर सिंह रघुवंशी, विजय शर्मा आदि सहित अन्य कांग्रेसजनों ने बताया कि अभी हाल ही में शिवानी शर्मा प्रकरण इस बात का प्रमाणित उदाहरण है। पुलिस ने इस प्रकरण में कार्यवाही तो की है लेकिन इस कारोबार से जुड़े लोग आज भी पकड़ से दूर है। यह बहुत घृणित, शर्मसार करने वाला कार्य है। इस प्रकरण से जुड़े हुए किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जाना चाहियें। चाहे वह कोई भी हों। शहर को प्रशासन से यही उम्मीद है कि आप ऐसे कारोबार करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर जनमानस में संदेश देंगे। जैसा कि समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रहा है कि स्मैक सप्लायर बचे हुए है, उन पर कोई ठोस कार्यवाही नही हुई है। अत: ज्ञापन के माध्यम से मांग है कि इस पर सख्त कार्यवाही करें और जनमानस में एक अच्छा संदेश जावें।

No comments: