---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, July 10, 2019

रोटरी क्लब ने सेवा कार्यकाल की शरूआत पौधरोपण से कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश : अति.एसपी जीएस कंवर

वर्ष 2019-20 के लिए रोटरी क्लब की नवीन टीम ने शिवपुरी क्लब परिसर में किया पौधरोपणशिवपुरी- कोई भी सेवा कार्य हो वह ऐसा हो कि दूसरों को संदेश मिले और लोग उससे सबक लेकर स्व प्रेरणा से उस कार्य में अपना योगदान दें, कुछ इसी तरह का कार्य किया है रोटरी क्लब शिवपुरी ने जिसके नए अध्यक्ष अजय बिन्दल एवं सचिव लव अग्रवाल द्वारा अपने सेवा कार्यकाल की शुरूआत पौधरोपण से कर जन मानस को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, इस तरह के आयोजन ही स्वप्रेरणा वाले होते है जिनसे लोग स्वयं प्रेरित होकर अपने इस कारवां में जुड़ते जाते है और प्रकृति सभी के लिए जरूरी है इसलिए पौधरोपण से सेवा की शुरूआत निश्चित रूप से सेवा कार्यकाल का बेहतर सेवा कार्य है। उक्त उद्गार प्रकट किए अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवार ने जो स्थानीय शिवपुरी क्लब परिसर में रोटरी क्लब की नव गठित कार्यकारिणी 2019-20 के नवीन अध्यक्ष रोटे.अजय बिन्दल व सचिव रोटे.लव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुशील गोयल द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा एवंं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, यातायात सूबेदार गायत्री इटौरिया विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथिद्वयों का पुष्पगुच्छ एंव माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तत्पश्चात अतिथियों से रोटरी क्लब के मौजूद पदाधिकारी एवं सदस्यों से उनका परिचय कराया और भविष्य की कार्ययोजना को लेकर चर्चा की गई। इसके बाद सभी रोटेरियन एवं मौजूद इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती राखी जैन, सचिव श्रीमती मोनिका चौकसे सहित समस्त सदस्यों के साथ मिलकर पौधरोपण अभियान मे भाग लिया और शिवपुरी क्लब परिसर में हरे-भरे छायादार पौधों को रोपा। इन पौधों को रोपने के साथ ही इन्हें संरक्षण व सुरक्षा प्रदान करने के लिए रोटरी क्लब द्वारा इन्हें ट्री-गार्ड से सुरक्षित भी किया गया। रोटरी क्लब के इस प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण सुरक्षा कार्यक्रम में शिवपुरी क्लब के सचिव के.बी.लाल, रोटरी क्लब के असि.गर्वनर डॉ.सुशील वर्मा, डॉ.एम.डी.गुप्ता, डॉ.ओ.पी.शर्मा, नंदकिशोर राठी, सुबोध अरोरा, दीपक अग्रवाल, उत्तम बंसल, सर्वेश अरोरा, अमित जैन टिंकल, मनोज मित्तल, अमन गोयल, अमिताभ त्रिवेदी, दुष्यंत गोयल, धर्मेन्द्र जैन सीए, आशीष जैन, गिर्राज ओझा, अनुज अग्रवाल, शैंकी अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, नीरज गोयल, राजेश वर्मा, संकेत गोयल, प्रशांत जैन आदि सहित इनरव्हील क्लब की अन्य सदस्याऐं बहुतायत संख्या में मौजूद रहीं। अंत में सभी ने मिलकर इन पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया। 

No comments: