Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 20, 2019

आधुनिकता में भारतीय संस्कृति की चुनौतियों का सामना कर रही है भारत विकास परिषद : राजेश गोयल रजत

संस्कृति सप्ताह के तहत आयोजित हुआ 'भारत मेरी जानÓ नाटक कार्र्यक्रम 
शिवपुरी-आज के इस आधुनिक युग में भारतीय संस्कृति ही चुनौती के समान साबित हो रही है, ऐसे समयमें भारत विकास परिषद ने इस आधुनिक युग में भी भारतीय संस्कृति को बचाए रखने के लिए ना केवल इस चुनौती का सामना किया बल्कि भारतीय संस्कृति से जुड़े हुए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जागृति का अलख लगाने का कार्य भी किया है जिसके तहत आज की भावी युवा पीढ़ी में भारतीय संस्कृति का समावेश, नैतिकता, नैतिक शिक्षा को बढ़ावा, भारत को जानो, राष्ट्रीय समूहगान, वंदे मारतरम्, राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत, वीरों के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम, संस्कार शिविरों का आयोजन यह सभी वह आयोजन है जिनसे आज भी आधुनिकता में भारतीय संस्कृति की रक्षा भारत विकास परिषद संस्था द्वारा की जा रही है नि:संदेह यह प्रशंसनीय और प्रेरकीय कार्य है जिसमें हर किसी को सहभागी होना चाहिए। उक्त उद्गार प्रकट किए शहर के ख्यातिनाम कार्यक्रम संचालक व समाजसेवी राजेश गोयल
रजत ने जो स्थानीय मारबाड़ी अग्रवाल धर्मशाला एबीरोड़ शिवपुरी पर भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे द्वारा आयोजित संस्कृति सप्ताह के तहत कार्यक्रम 'भारत मेरी जानÓ  को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मंच पर एक ओर कार्यक्रम संचालक व समाजसेवी डॉ.समर्थ अग्रवाल भी मौजूद रहे जिन्होनें भी भारत विकास परिषद संस्था के कार्यों को सराहा और इन कार्यों को राष्ट्र सुरक्षा से जुड़ा होना बताया। यहां कार्यक्रम संस्कृति साप्ताह के तहत देश भक्ति पर आधारित 'भारत मेरी जानÓ विषय पर केन्द्रित नाटिका प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें विभिन्न स्कूलों की टीमों ने भाग लेकर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में हैप्पी डेज स्कूल की टीम ने प्रथम, रंगढ़ रेनवो स्कूल की टीम ने द्वितीय और इनोवेटिव स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में आकाशवाणी शिवपुरी के डॉ.समर्थ अग्रवाल एवं समाजसेवी राजेश गोयल ही मौजूद रहे। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अमित खण्डेलवाल, सचिव चन्द्र मोहन नागपाल, शाखा संरक्षक डॉ.वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, महिला संयोजिका संगम अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजिका नीतू गोयल, रश्मि सिंघल सहित बड़ी संख्या में महिलाऐं पुरूष सदस्य एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलन तथा राष्ट्रगीत वन्देमातरम के गायन से किया। महिला संयोजिका संगम अग्रवाल ने प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम के संबंध में संक्षिप्त रूपरेखा व्यक्त की। कार्यक्रम का सफल संचालन नीतू गोयल एवं रश्मी सिंघल ने एवं आभार संगम अग्रवाल ने ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment