---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, August 2, 2019

इनरव्हील क्लब शिवपुरी ने किया जागरूकता अभियान

शिवपुरी-इनरव्हील क्लब शिवपुरी द्वारा मिशन ममता सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता को लेकर अलग-अलग स्थानो पर पेम्पलेट चिपकाये गए जिसमें सामाजिक, प्राकृतिक जागरूकता का संदेश दिया गया। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती राखी जैन एवं सचिव श्रीमती मोनिका चौकसे ने बताया कि ममता सप्ताह के तहत इनरव्हील क्लब द्वारा जन-जागृति फैलाई जा रही कि महिलाऐं अपनी जिम्मेदारियों के पति सजग रहे और जागरूक रहें। इसे लेकर जागरूकता की यह पहल अवश्य ही सकारात्मक परिणाम समक्ष आएंगे। शहर के सामाजिक और प्राकृतिक सौन्दर्य की यह अनुठी पहल होगी। इस अभियान में क्लब की पदाधिकारी दीप्ति त्रिवेदी, रेणु सांखला, प्रिया अरोरा, नीतू गोयल, विजया चौहान, सोनिया साँखला, कुसुम ओझा, रेणु जैन, कुसुम गुप्ता, कविता बिन्दल, सुनीता भण्डावत सहित मंजू बंसल, सुनीता गौड़, सपना बढ़ाया, रानी गोयल, सुधा गुप्ता, सुषमा अग्रवाल, सीमा अरोरा, मीनाक्षी गोयल, अलका गोयल, भारती जैन, स्वाति जैन सदस्याओं ने सहभागिता निभाई। यह जागरूकता अभियान महिलाओंं की जागृति के लिए चलाया जा रहा जिससे महिलाओं केा ममता सप्ताह के तहत उन्हें मातृत्व की महती जानकारी दी जाए। 

No comments: