---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, October 21, 2019

ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल के छात्र राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में चयनित

शिवपुरी-विगत 15 से 19 अक्टूवर तक मध्यप्रदेश शालेय क्रीडा योग प्रतियोगिता ग्वालियर में आयोजित की गयी। जिसमे प्रदेश के चौदह दलो ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में ग्वालियर संभाग के विभिन्न विधालयों द्वारा भाग लिया गया जिसमे ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के द्वारा करायी जाती है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ आई.टी.एम.विश्वविधालय ग्वालियर में किया गया एवं प्रतियोगिता का आयोजन पदमा विधालय में किया गया था। इस प्रतियोगिता मे स्कूल की छात्राओं भूमि रायए रिषिका धाकड़, एंजिल अग्रवाल, पदमाप्रिया द्वारा राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किये गये। उपरोक्त छात्राओं में से भूमि राय और रिषिका धाकड़ का चयन राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता के लिये किया गया है, जो कि आने वाले समय मे कोलकाता मे आयोजित की जायेगी। विघार्थियों की इस उपलब्धि पर प्राचार्या एवं शिक्षको द्वारा बच्चों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

No comments: