---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, October 9, 2019

वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा हेतु आमजन की भागीदारी हो सुनिश्चित : मुख्य वन संरक्षक वाय.पी.सिंह

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह सम्पन्न

शिवपुरी-वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह वर्ष 2019 का समापन शिवपुरी वनवृत्त के मुख्य वनसंरक्षक वाय.पी.सिंह के मुख्य आतिथ्य में वन विद्यालय रजत जंयती हॉल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर वन मण्डलाधिकारी सामान्य वनमण्डल लवित भारती, माधवराष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी के सहायक संचालक के.पी.भालसे, उपवनण्डलाधिकारी डी.के.राजौरा, उपवनमण्डलाधिकारी करैरा एम.के.सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षकों के साथ-साथ छात्रा/छात्राऐं अभिभावक एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक वाय.पी. सिंह द्वारा कहा गया कि वन एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु आमजन की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने को आवश्यक बताया गया। वन्य प्राणी संरक्षण एवं वनों के संरक्षण की आवश्यकता मानव जीवन में क्यों है तथा इसके न करने से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति सचेत किया गया। इसके साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान अनुसार 02 अक्टूबर से (सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त)एक बार उपयोग में आने बाली प्लास्टिक सामग्री का उपयोग न करने के संबंध में भी हमें स्वयं को जागरूक होकर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके उपरांत वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह वर्ष 2019 के दौरान आयोजित किये गये निबंध प्रतियोगिता, चित्राकला प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता में विजयी हुए छात्र/छात्राओं को पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। समापन एवं पुरस्कार विवरण समारोह कार्यक्रम का संचालन वनक्षेत्रपाल शैलेन्द्र सिंह तोमर द्वारा किया गया।

No comments: