Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 9, 2019

अवैध हथियार के साथ 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिवपुरी-शिवपुरी पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना सतनवाड़ा एवं कोलारस द्वारा अवैध हथियार के साथ 3 आरोपियों को दबोचा गया। 9 अक्टूरम्बर को थाना प्रभारी सतनवाड़ा उनि. रामराजा तिवारी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति घटना घटित करने की नियत से अवैध ह
थियार लिए घूम रहा है जिस पर से थाना प्रभारी सतनवाड़ा  पुलिस टीम के साथ मुखबिर सूचना पर रवाना हुए,  पुलिस टीम सहराना मोहल्ला सतनवाड़ा से गुजर रही थी  इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा जिसे इमदाद खान के मकान के सामने सहराना मोहल्ला सतनवाड़ा से दबोचकर पूछताछ की तो उसने आरोपी गोलू पुत्र होतम सिंह परमार उम्र 27 साल निवासी सतनवाड़ा का होना बताया तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय दो जिंदा राउण्ड के जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में दिनांक 08.10.19 को थाना प्रभारी कोलारस निरी. सतीश सिंह चैहान को दो अलग-अलग स्थानों पर दो व्यक्तियों की कोई घटना घटित करने की नियत से अवैध हथियार लिए घूमने की सूचना प्राप्त हुई। पहली पुलिस टीम को भड़ोता रोड़ फोरलेन पुल के पास एक व्यक्ति संदिग्ध दिखा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास एक 315 बोर का देशी कट्टा मय दो जिंदा राउण्ड के मिला, आरोपी से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शिशु उर्फ श्रीलाल पुत्र भरोसा कुशवाह उम्र 45 साल निवासी कोलारस का होना बताया, दूसरी पुलिस टीम द्वारा पड़ोरा गोरा मार्ग हीरापुर तिराहे से आरोपी चतुर सिंह पुत्र पलुआ आदिवासी उम्र 23 साल निवासी मानपुर थाना सिरसौद के कब्जे से एक 315 बोर की रायफल दो जिंदा राउण्ड एवं एक मोटरसायकल जप्त की
अवैध शराब के साथ आरोपी को दबोचकर चोरी की 6 मोटरसाइकिल की जप्तथाना प्रभारी अमोला उनिण् रिपुदमन सिंह को अवैध शराब विक्रय होने की सूचना मिली जिस पर से थाना प्रभारी अमोला द्वारा एसडीओपी करैरा श्री आत्माराम शर्मा के मार्गदर्शन में मुखविर की सुचना के आधार पर पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना कियाए पुलिस टीम द्वारा सिरसोद खोड रोड, मामूनी तिराहे पर पहुंचकर चैकिंग शुरू की चैकिंग के दौरान एक टीवीएस स्पोर्ट मोटरसायकल आते दिखी जिसे रोकने की कोशिस की तो आरोपी पुलिस को देखकर मोटरसायकल छोड़कर भगाने लगा जिसे घेराबंदी कर पुलिस टीम की मदद से दबोचकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम धर्मेंद्र पुत्र सीटू उर्फ़ रामदास लोधी उम्र 20 साल निवासी पानी की टंकी के पास खोड का होना बताया  जिसके कब्जे से अवैध हाथ भ_ी की बनी कच्ची शराव 60 लीटर कुल कीमत 6000 रूपये की एवं एक मोटरसायकल को विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरप्तार कर धारा 34;2द्धआवकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया। आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने कुछ समय पहले  उसने अपने एक अन्य फरार साथी अनूप आदिवासी के साथ मिलकर डबरा दतिया करेरा क्षेत्र से मोटरसाइकिल चुरा कर अनूप आदिवासी के घर बेचने के लिए रखी होना बतायाए पुलिस टीम द्वारा आरोपी धर्मेंद्र लोधी से चुराई हुई उपरोक्त मोटरसाइकिल के अलावा पांच अन्य मोटरसाइकिल कुल 6 मोटरसाइकिल बरामद कीं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमोला उनि.रिपुदमन सिंह, सउनि हरिशंकर शर्मा, आर.अखिलेश शर्मा, आर.सत्येंद्र, आर.नरेंद्र पाल, आर.आलोक जैन, राजेश शर्मा, संजीव श्रीवास्तव एवं आरक्षक शैलेंद्र पाल की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment