---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, November 25, 2019

युवक को घर से बुलाकर किया हर्ष फायर, मामला दर्ज

शिवपुरी- जिले के दिनारा कस्बे में सोमवार की सुबह करीब 11 बजे एक युवक ने सौरभ नामक युवक के मोबाइल पर कॉल कर चन्दावरा रोड रजक मोहल्ले के पास बुलाया औऱ कट्टे से फायर कर भाग गए। पुलिस ने मामला कायम कर जाँच में लिया । बिदित है कि दिनारा कस्बे की खाती बाबा कालोनी में निवासरत सौरव पुत्र मदन खटीक उम्र 21 वर्ष को सुबह करीब 11 बजे 9977532564 मोबाइल नम्बर से कॉल आया औऱ कहा कि में विकास यादव बोल रहा हूँ तू दिनारा के चन्दावरा रोड पर आजा जब फरयादी युवक सौरव चन्दावरा रोड पर पहुचा तो विकास यादव के साथ अन्य दो अज्ञात युवक भी ख?े थे । बदमाश विकास ने सौरभ खटीक ने कहा कि तू हवा में मत उ? औऱ इतना कहते ही कट्टे से हवाई फायर कर जान से मारने की धमकी देते दी औऱ तीनो बदमाश डीलक्स बाइक पर सवार होकर भाग गए । पुलिस ने फरयादी सौरव खटीक की रिपोर्ट पर दो अज्ञात बदमाश सहित विकास यादव निवासी ग्राम ग्योरा थाना रक्सा जिला झांसी के खिलाफ धारा 336 का मामला दर्ज कर जाँच में लिया। 

No comments: