केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में जिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
शिवपुरी-देश में बढती मंहगाई और मध्य प्रदेश के साथ केन्द्रसरकार द्वारा शौतेले दुरव्यवहार किया जा रहा है जहां आपदा से समूचे मध्यप्रदेश में 52 में से 39 जिलों की 284 तहसील प्रभावित हुई है जिसमें सर्वाधिक नुकसान प्रदेश के अन्नदाता को हुआ है लगभग 60.47 लाख हेक्टर की 16270 करोड रुपए की फ सल बर्बाद हुई है। केंद्र सरकार से 6621.28 करोड़ रुपए की मांग की गई है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश को पैसा नहीं दिया जा रहा है ऐसे में मप्र सरकार के प्रति इस दुव्र्यवहार को लेकर कांग्रेस पार्टी को केन्द्र सरकार की इन जनविरोधी नीतियों के विरोध में सड़कों पर आकर प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ा, क्योंकि भारत देश की अर्थव्यवस्था को भाजपा सरकार की केन्द्र में मौजूद मोदी सकरार ने कमजोर किया है, बाबजूद इसके यदि केन्द्र सरकार का यही रवैया रहा तो ऐसे ही प्रदर्शन आगे भी होंगें। उक्त बात कही कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव ने जो स्थानीय एमएम हॉस्पिटल के निकट आयोजित केन्द्र सरकार के विरोध में जिला कांग्रेस के प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी जमकर अपने शब्दबाणों से भाजपा की केन्द्र सरकार को कोसा और भेदभावपूर्ण नीति बर्दाश्त नहीं करने की बात कही। इस दौरान प्रदर्शन के बाद एडीएम एवं एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। इस ज्ञापन में पूर्व विधायक गणेश गौतम, प्रदेश महासचिव हरवीर सिंह रघुवंशी, महेश श्रीवास्तव, जगमोहन सेंगर, विजय सिंह चौहान, मुन्नालाल कुशवाह, अरुण प्रताप सिंह चौहान, राकेश गुप्ता, शैलेन्द्र टेडयि़ा, सिद्धार्थ लड़ा, अनिल शर्मा, रामकुमार यादव, रामकुमार दांगी अध्यक्ष जिला आई टी सेल, अनिल उत्साही, कपिल भार्गव, धनंजय शर्मा अध्यक्ष सेवादल, श्रीमती ऊषा भार्गव, सुश्री इंदु जैन अध्यक्ष महिला कांग्रेस सेवादल, सोमवती यादव, ज्योति यादव, शंकर खटीक, नीरज तोमर, राकेश जैन, अजय गुप्ता, सत्यम नायक, हफ ीज उर रहमान, राजेशबिहारी पाठक, शिवप्रताप सिंह कुशवाह, रमेश बंजारा, धीरज जामदार, आनन्द धाकड़, विवेक अग्रवाल, इस्माइल खान, अशोक वेडिया, निर्मल जैन, बीरेन्द्र शिवहरेे, गजेंद्र समाधिया, अशोक राठौर, अनिल शर्मा अन्नी, योगेंद्र यादव, मुन्ना मित्तल, अनिल नगरिया, उत्कर्ष शुक्ला, दीपक भार्गव, प्रथम शर्मा, सुरेंद्र सिंह, अरुण शर्मा, अनिल प्रताप सिंह चौहान, सोनू राजावत, छत्रपाल सिंह गुर्जर, तेज नारायण गुप्ता, मदन देशवारी, श्यामसुंदर राठौर आदि शामिल रहे।
ज्ञापन में बताए घाटे के कारण और राष्ट्रपति से की हस्तक्षेप की मांग
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सौंपे ज्ञापन में जिन मागों को रखा गया उनमें आरबीआई ने दिए मंदी के सबूत, वित्तीय लेनदेन 88 प्रतिशत ध्णटा, इस वर्ष अपै्रल 2019 से सितम्बर 2019 तक कॉमर्शियल सेक्टर में 90995 का ही लेनदेन हुआ, जबकि पिछले साल इसी दौरान 7,36,087 करोड़ का लेनदेन हुआ था इसके अलावा रिजर्व बैंक ने मंदी से मचे हाहाकार के बीच आरबीआई द्वारा लगभग 30 साल में पहली बार अपने रिजर्व बैंक से सोना बेचा गया है, साल 2018 में 10 लाख नौकरियां छीन गई जिसमें 91 लाख नौकरी ग्रामीण हिस्से से गई, 18 लाख नौकरी शहरी हिस्से से गई, बेेरोजगारी की दर बढ़-कर 7.4 प्रतिशत हो गई है। मंदी का कहर एयर इंडिया को हुआ 8400 करोड़ का घाटा-एविएशन सेक्टर में मंदी की मार की बजह से इंडिगो के मुनाफे में 150 प्रतिशत की कमी आई है एयर इंडिया को भी 8400 करोड़ा का जबर्दस्त घाटा हुआ है। ऑटो सेक्टर की 1 लाख नौकरियां खतरे मे-वाहनों की बिक्री में लगातार 9वें महीने गिरावट 18 महीनों में ऑटो कंपनियों के 286 शोरूम बंद मारूति, हौंडा और टाटा की सेल में 44 प्रतिशत तक गिरावट, मंदी की बजाए 2 लाख लोग नौकरी खो चुके है। ऐसे में जिला कांग्रेस मांग करती है कि सोने की चिडिय़ा कहलाने वाला भारत देश को आर्थिक रूप से होती जा रही बदहाल व्यवस्था को आवश्यक हस्तक्षेप करते हुए सुधारने की कृपा करें।
No comments:
Post a Comment