---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, November 1, 2025

श्री बाबा श्याम सेवा समिति के तत्वाधान में उत्साह और उल्लास के साथ निकली बाबा श्री खाटू श्याम की शोभा यात्रा





आकर्षण का केन्द्र श्री श्याम बाबा की आकर्षक झाँकी, संत-महात्माओं ने भी दिया आर्शीवाद, यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

शिवपुरी। हर हृदय में श्याम-हर द्वार पर नाम... बोलो श्री बाबा श्याम..बोलो श्री बाबा श्याम के जय उद्घोषों के साथ आज शहर में श्री बाबा श्याम सेवा समिति, शिवपुरी (म.प्र.) के तत्वाधान में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ बाबा श्रीखाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाया गया और भव्य शोभायात्रा में नगर में निकाली गई जिसमें घोड़े-बग्गियों पर सवार होकर संत-महात्माजनों ने इस शोभायात्रा में शामिल होकर धर्मप्रेमीजनों को आर्शीवाद प्रदान किया। इसके साथ ही पूरे मार्ग पर जोरदार पुष्पवर्षा, आतिशबाजी, विभिन्न पेय पदार्थों से स्वागत, बाबा श्रीखाटू श्याम के दर्शन, आरती सहित अन्य आयोजन हुए जिसमें बाबा श्री श्याम सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिर्राज शर्मा सहित समिति के पदाधिकारी व सदस्यों सहित श्रद्धालुजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और बाबा श्री श्याम की शोभायात्रा का भक्तिमय माहौल निर्मित किया।

श्री बाबा श्याम सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिर्राज शर्मा (ऐंचबाड़ा), समिति के जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ला, सचिव अभिषेक खेमरिया एवं महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती रंजना पचौरी सहित समिति के तत्वाधान में बाबा श्री खाटू श्याम की शोभायात्रा निकाली गई जो शहर के श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई, यहां 4 बग्गियों में महामण्डलेश्वर पुरूषोत्तमदास जी महाराज सहित अन्य संत महात्मा एवं शोभायात्रा में श्रीखाटू श्याम के प्रतीकस्वरूप आकर्षक बाबा की झांकी सजाई गई जिसका सभी ने धर्मलाभ लिया।

इस दौरान पूरे मार्ग पर डीजे और ढोल की थाप पर बाबा श्रीश्याम के भजनों ने समां बांधा और हरेक श्रद्धालुजन इस शोभायात्रा में शामिल हुए। इस दौरान शोभायात्रा में हारे का सहारा, बाबा खाटू श्याम हमारा के जयघोषों के साथ शोभायात्रा निकली, यहां नगर में सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर लाईव शोभायात्रा का प्रसारण किया गया तो वहीं पूरे मार्ग में यात्रा के स्वागत के लिए बैनर-पोस्टर, तोरण द्वार सजाए गए। यह शोभायात्रा स्थानीय श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर, टीला नं. 3, पुरानी शिवपुरी से प्रारंभ होगी जो नगर के पुरानी शिवपुरी से होते हुए गुरूद्वारा रोड़, से होकर राजेश्चरी रोड़ होते हुए अस्पताल चौराहे से परिक्रमा कर माधवचौक चौराहे पर संपन्न हुई। 

इस दौरान शोभायात्रा के मार्ग में श्रद्धालुओं के द्वारा पुष्पवर्षा, आतिशबाजी, विभिन्न पेय पदार्थों के साथ स्वागत किया साथ ही आकर्षण का केन्द्र श्री श्याम बाबा की आकर्षक झाँकियाँ रही जिसका दर्शन लाभ सभी श्रद्धालुओं ने लिया और श्रीखाटू श्याम में अपने आपको होना प्रतीत माना। बाबा श्री श्याम के जन्मोत्सव अवसर पर आयोजन समिति की ओर से शहर के माधवचौक पर शोभायात्रा समापन पश्चात भजन-कीर्तन और बाबा श्याम के जयकारों से शहर का वातावरण भक्तिमय बनाया गया। यहां श्रद्धालुओं के लिए तीन क्विंटल खीर का वितरण प्रसाद रूप में वितरण किया गया।

No comments: