---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, November 1, 2025

कैट की नरवर तहसील जिला शिवपुरी शाखा का शपथ ग्रहण



व्यापारियों को स्वदेशी को अपनाना होगा एवं व्यापार एवं रोजगार दोनों को बढाना समय की आवश्यकता :  राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन

शिवपुरी-कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन ने कहा कि कैट एक राष्ट्रव्यापी व्यापारी संगठन है और अब तहसील स्तर पर उसका कार्य क्षेत्र पहुंचा है। नरवर तहसील में कैट की इकाई का गठन इस बात का प्रमाण है कि कैट व्यापारियों के हित में जमीनी स्तर पर काम करती है।

प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन जैन (पीएस)के द्वारा लगातार तहसील स्तर पर कैट की इकाई को चालू रखने का प्रयास करा जा रहा है। गत दिवस नरवर में मोहनी सागर डेम पर आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन ने यह घोषणा की कि वाटसअप से विजनिस मेटा कंपनी का एक बहुत अच्छा प्रोजेक्ट है जिसके माध्यम से युवाओं को और महिलाओं को ऑनलाइन व्यापार के विरूद्ध वाटसअप से विजनिस करना सिखाया जायेगा। नबम्बर माह में एक भव्य आयोजन एवं ट्रेनिंग कार्यक्रम नरवर में आयोजित होगा साथ ही दिसम्बर माह में स्वास्थ सेवाओं को लेकर हम बड़ा कार्यक्रम नरवर में करेंगे जिससे व्यापारियों में स्वास्थ के संबंध में जागरूकता पैदा कर सके। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव ने कैट की गतिविधियों के संबंध में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की भावना के अनुसार कैट सक्रियता पूर्ण र्काय कर रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद नरवर के संदीप महेश्वरी ने की। स्वागत भाषण वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष ग्वालियर संभाग प्रभारी पवन जैन ने रखा। इस अवसर पर जिनेन्द्र जैन (बल्लू) को अध्यक्ष, योगेश जैन (लवली)को सचिव और रोहन गुप्ता को कोषाध्यक्ष पद की शपथ राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन ने दिलाई। इस अवसर पर ग्वालियर जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री विवेक जैन, संभागीय मीडिया प्रभारी डॉ.सौरभ खण्डेलवाल, शिवपुरी जिले के महामंत्री सौरभ सांखला, संगठन मंत्री संजीव जैन उपस्थित थे। कैट टीम शिवपुरी से अनेक व्यापारीजन ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। 

No comments: